Hollywood Actor Brian Dennehy Died : हॉलीवुड एक्टर ब्रायन डेनेहे का निधन, बेटी ने ट्विटर पर दी जानकारी

Hollywood Actor Brian Dennehy Died :  हॉलीवुड एक्टर ब्रायन डेनेहे का निधन, बेटी ने ट्विटर पर दी जानकारी

नई दिल्ली:  हॉलीवुड के मशहुर एक्टर ब्रायन डेनेहे दुनिया को अलविदा कह गए है. ब्रायन 81 वर्ष के थे. ब्रायन ने हॉलीवुड में खूब नाम कमाया था. वहीं उन्होनें बाद में स्टेज शो करने भी शूरू किए जो कि काफी पसंद भी किए गए. फेमस एक्टर ब्रायन डेनेहे के निधन की खबर उनकी बेटी एलिजाबेथ डेनेहेने दी. साथ ही उनके निधन की खबर से पूरी हॉलीवुड इंडस्ट्री भी शोक में डूब गई है.

आपकों बता दें कि, ब्रायन डेनेहे का निधन कनेटीकट के न्यू हेवन में बुधवार देर रात को हुआ. वहीं उनकी बेटी एलिजाबेथ डेनेहे ने ट्विटर पर इस खबर की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, 'भारी मन के साथ हम आपको बताना चाहते हैं कि हमारे पिता का निधन हो गया है. उनकी मृत्यु नेचुरल कारण से हुई है, कोरोना वायरस की इसमें कोई भूमिका नहीं है. अपनी बेमिसाल जिंदगी, दयालु दिल और एक बेहतरीन पिता और दादा/नाना रहे ब्रायन को उनकी पत्नी, परिवार और दोस्त बहुत याद करेंगे.'   

वहीं एक्टर ब्रायन डेनेहे अपनी बढ़िया फिजीक्स, दमदार आवाज और पर्दे पर हर रोल को बेहतरीन तरीके से निभाने के लिए मशहूर थे. उन्होंने अपने करियर में दो टोनी अवॉर्ड्स और एक ग्रैमी अवॉर्ड जीता था. इसके साथ ही उन्हें 6 एमी अवॉर्ड्स के लिए नोमिनेट भी किया जा चुका है. उन्होंने साल 2010 में अमेरिकन थिएटर हॉल ऑफ फेम की शुरुआत की थी. वहीं उन्होनें फर्स्ट ब्लड, ककून, टू कैच अ किलर, ग्लैडिएटर संग लगभग 40 फिल्में की थी. फिल्म फर्स्ट ब्लड में उन्होंने एक शेरिफ का किरदार निभाया था, जिसने रेम्बो को जेल में भेजा था.

Leave a comment