
नई दिल्ली: पशुपालकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अपनी गाय या भैंसों के गर्भधारण को लेकर संशय में रहने वाले किसान अब अपने पशुओं के गर्भधारण की स्टीक जांच कर सकेंगे. चलिए आपको बताते हैं कि किस तकनीक से ये संभव हो पाया है.
आपको बता दें कि, कई महीनों के इंतजार के बाद पशुओं का गर्भ खाली रहने की समस्या से पशुपालक अक्सर चिंता में रहते थे, लेकिन अब इस समस्या से छुटकारा मिल जायेगा. क्योंकि अब हिसार में केन्द्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने देश की प्रथम गाय भैंस गर्भ जांच किट तैयार कर ली है जो पशुओं के मूत्र से गर्भ की जांच करेगी.
वहीं पशुओं के गर्भ की जांच के लिए बनाई गई किट के अलावा कई नई तकनीक CIRB के वैज्ञानिकों ने इजाद की है. इस किट को तैयार करने में आठ साल का वक्त लगा है. वहीं संस्थान की एक और सफल रिसर्च हुई है.गर्भ का पता लगाने वाली किट हो या ग्रीन हाउस गैस कम करने वाला मिश्रण या फिर क्लोन से आगे स्वस्थ्य भैंसे तैयार करने की तकनीक है .ये पूरे विश्व में पशुपालन क्षेत्र में क्रांतिकारी उपलब्धियां साबित होंगी.
Leave a comment