जॉनसन के प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी से उनकी पहली मुलाकात

जॉनसन के प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी से उनकी पहली मुलाकात

फ्रांस के बियारिट्ज में जी-7बैठक हुई। रविवार को भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से मुलाकात की।

पीएम मोदी ने ट्वीट करके लिखा कि, ‘‘महासचिव के साथ बातचीत शानदार रही। उनके साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। हमने जलवायु परिवर्तन रोकने वाले प्रयासों को भी तेज करने पर चर्चा की।’’ जॉनसन के प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी से यह उनकी पहली मुलाकात थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि ब्रिटेन के साथ कई मुद्दों व्यापार, रक्षा और नई खोजों को लेकर चर्चा हुई। भारत और ब्रिटेन के रिश्ते आने वाले वक्त में और मजबूत होंगे, जिसका फायदा दोनों देशों के लोगों को मिलेगा। बीते हफ्ते दोनों नेताओं की फोन पर बात हुई थी। इसमें जॉनसन ने कश्मीर मुद्दे को भारत-पाक का द्विपक्षीय मसला बताया था।

Leave a comment