Himanshi Khurana Unfollow Jassie Gill : अभी खत्म नही हुई शहनाज़ गिल और हिमांशी खुराना की लड़ाई, जस्सी गिल पर उतरा सारा गुस्सा

Himanshi Khurana Unfollow Jassie Gill : अभी खत्म नही हुई शहनाज़ गिल और हिमांशी खुराना की लड़ाई, जस्सी गिल पर उतरा सारा गुस्सा

नई दिल्ली :  बिगबॉस-13 इस साल का सबसे चर्चित शो में एक था. वहीं इस साल का सीजन सबसे ज्यादा देखे जाने वाला सीजन भी रहा. बिग बॉस 13 खत्म हो चुका है. लेकिन इस टीवी शो के स्टार्स लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं. इस टीवी शो से कई जोड़ियां फेमस भी हुईं. वहीं जैसा की हम सब जानते है कि , पंजाब की ऐश्वर्या राय हिमांशी और पंजाब की कटरीना कैफ यानी शहनाज गिल के बीच की नोक झोक हुई थी. इसी बीच खबर है कि, हिमांशी खुराना ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से पंजाबी सिंगर जस्सी गिल को अनफॉलो कर दिया है.

आपको बता दें कि, पंजाबी इंडस्ट्री की फेम एक्ट्रेस और बिगबॉस एक्स कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना  ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से पंजाबी सिंगर जस्सी गिल को अनफॉलो कर दिया है. उन्होनें ऐसा हिमांशी खुराना ने शहनाज गिल के चलते किया है. दरअसल, हाल ही में ऐलान हुआ था, कि शहनाज गिल अब अपने अगले म्यूजिक वीडियो को जस्सी गिल के साथ करने वाली है।. लेकिन लगता है कि ये खबर हिमांशी खुराना को नागवार गुजरी और उन्होंने जस्सी गिल को ही अनफॉली कर दिया.  ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इसकी जानकारी तो खुद जस्सी गिल ने ही दी है.

वहीं जस्सी गिल ने खुद इस बात पर हैरानी जताते हुए कहा है, कि उन्हें भी इस बात की खबर नहीं है कि हिमांशी खुराना ने ऐसा आखिर क्यों किया है.बता दें कि हिमांशी खुराना और शहनाज गिल दोनों ही जस्सी गिल के दोस्त हैं. हाल ही में शहनाज गिल और हिमांशी खुराना ने जस्सी गिल के सुपरहिट गाने ‘ऐना चुन्नी आ’ गाने पर एक टिकटॉक वीडियो भी बनाया था.

Leave a comment