हिमांशी खुराना को भी दिख चुका है बिग बाॅस के घर में भूत

हिमांशी खुराना को भी दिख चुका है बिग बाॅस के घर में भूत

बीते दिन बिग बॉस 13 के एपिसोड में विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली ने ये कहकर सभी की हवाइयां उड़ा दी कि घर में भूत है। इसके बाद सभी घरवाले हैरान हो गए और बुरी तरह से डर भी गए।

विशाल आदित्य सिंह ने बताया कि कैसे उन्हें 3 बार भूत ने हिलाया है। इसके बाद तो सभी की घिग्गी बंध गई। लेकिन क्या वाकई घर में भूत है। ये जरुर इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है। इस दौरान पारस छाबड़ा ने भी विशाल आदित्य सिंह की बातों में दबे शब्दों से सहमति जता दी। विशाल ने बताया कि पारस छाबड़ा को भी घर में भूत का एहसास हुआ था।

अब विशाल आदित्य सिंह की बातों पर घर की एक्स कंटेस्टेंट और 'पंजाब की ऐश्वर्या राय' यानी हिमांशी खुराना ने भी सहमति जता दी है। हिमांशी खुराना ने बीते दिन के एपिसोड के बाद ट्वीट कर लिखा है, ‘बिग बॉस के घर में भूत असीम और पारस को फिर मुझे फील हुआ था और ये बहुत डरावना अनुभव था। और कोई लड़की थी।

Leave a comment