
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री चौधरी चंद्र कुमार के बेटे और पूर्व मुख्य संसदीय सचिव (सीपीएस) नीरज भारती के एक दावे ने सियासत में हलचल मचा दी है। उन्होंने ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि उनके पिता गुरुवार को कैबिनेट से इस्तीफा दे देंगे।
क्या है पूरा मामला?
बता दें, नीरज भारती ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर लिखा 'कल गुरुवार को चौधरी चंद्र कुमार अपने मंत्री पद से इस्तीफा देंगे। काम अगर दलालों के होंगे तो मंत्री बनकर क्या फायदा?' उनके इस पोस्ट ने न केवल कांग्रेस के अंदर बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में तूफान ला दिया है। कांगड़ा के ज्वाली से विधायक चौधरी चंद्र कुमार के इस्तीफे की खबर ने मन में कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्योंकि नीरज ने अपनी पोस्ट में सरकार पर 'दलालों' के हावी होने का गंभीर आरोप लगाया है।
दरअसल, हाल ही में ठियोग में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जहां कथित तौर पर चंद्र कुमार और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के बीच तीखी बातचीत हुई। सूत्रों की मानें तो इस बहस का मुद्दा ज्वाली विधानसभा क्षेत्र से जुड़े कुछ प्रशासनिक मामले थे, जिसमें नीरज ने 'दलालों की घुसपैठ' का जिक्र किया। इस बहस के बाद से ही पार्टी में तनातनी शुरु हुई।
पोस्ट डिलीट की, फिर की नई पोस्ट
लेकिन नीरज भारती ने इस पोस्ट के कुछ घंटों बाद ही इसे डिलीट कर दिया और एक नई पोस्ट शेयर की। उन्होंने लिखा 'फिलहाल चौधरी साहब को आश्वासन मिल गया है। शुक्रवार को वे मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे, फिर देखते हैं।' नीरज की इस नई पोस्ट से साफ पता चल रहा है कि अगर इस मुलाकात में बात नहीं बनी तो इस्तीफा दिया जा सकता है।
चंद्र कुमार ने दी सफाई
इस पूरे मामले में नीरज भारती के बाद अब उनके पिता चंद्र कुमार की प्रतिक्रिया सामने आई है। इस्तीफे की खबरों पर उन्होंने हंसते हुए कहा 'यह मामला कुछ तबादलों और समायोजन से जुड़ा था, जिसे अब सुलझा लिया गया है।' उन्होंने आगे कहा कि उनके बेटे नीरज भारती युवा हैं और कई बार आवेश में कुछ कह जाते हैं, लेकिन यह मुद्दा अब गंभीर नहीं है।
Leave a comment