Himachal News: मस्जिद को लेकर शिमला के बाद मंडी में बवाल, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर की पानी की बौछार

Himachal News: मस्जिद को लेकर शिमला के बाद मंडी में बवाल, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर की पानी की बौछार

Himachal News: हिमाचल प्रदेश में अवैध मस्जिद के निर्माण को लेकर बवाल बढ़ता ही जा रहा है। शिमला के बाद अब मंडी में शुक्रवार को कई हिंदू संगठन रैली निकाल रहे हैं। प्रदर्शन को देखते हुए शहर में भारी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। साथ ही प्रदर्शन कारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पानी की बौछार भी की।

मंडी शहर में अवैध मस्जिद निर्माण को लेकर मंडी शहर में 300 पुलिस जवानों की तैनाती की गई है और वज्र वाहन पंजाब पुलिस से मंगवाया गया है। इस दौरान एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में धारा 163 की अवहेलना न हो और कानून व्यवस्था बनी रहे इसके लिए मंडी पुलिस पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है लेकिन कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए ही अपनी बात रखें ताकि शहर की शांति व्यवस्था बनी रहे और किसी प्रकार का नुकसान ना हो।

कानून और सुरक्षा किसी ओर समुदाय के लोगों के लिए है- पूर्व पार्षद सरिता हांडा

वहीं इस दौरान पूर्व पार्षद सरिता हांडा का कहना है कि कानून और सुरक्षा किसी ओर समुदाय के लोगों के लिए है और लाठी हिंदुओ के लिए है। उन्होंने कहा कि हिन्दू अपनी जमीनों को बचाने के लिए दौड़ रहे है पर उनपर कानून का दवाब बनाया जाता है और सुरक्षा किसी और को दी जा रही है।

Leave a comment