Himachal: मंडी संसदीय क्षेत्र के उप चुनावों में कांग्रेस की जीत पार्टी के लिए बनी संजीवनी

Himachal: मंडी संसदीय क्षेत्र के उप चुनावों में कांग्रेस की जीत पार्टी के लिए बनी संजीवनी

शिमला: हिमाचल के मंडी संसदीय क्षेत्र के उप चुनावों में कांग्रेस की जीत पार्टी के लिए संजीवनी के तौर पर सामने आई है। इस जीत से प्रोत्साहित होकर कांग्रेस पार्टी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर भी कमर कस ली गई है। बुधवार को मंडी में आयोजित एक प्रेस वार्ता में नवनिर्वाचित सांसद प्रतिभा सिंह के पुत्र और विधानसभा क्षेत्र शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र से मतदाताओं ने विकास और मंहगाई से हताश होने के नाम पर जनाधार दिया है।

कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सकारात्मक सोच के साथ आने वाले समय में इन मुद्दों पर कार्य करेगी। वहीं विधायक विक्रमादित्य ने सीएम जयराम ठाकुर के 'मंडी हमारी है, हमारी थी और हमारी रहेगी' के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि मंडी आज भी प्रतिभा सिंह की नहीं है और प्रतिभा सिंह मात्र यहां से सांसद है। उन्होंने कहा कि मंडी इस संसदीय क्षेत्र के सभी लोगों की है।

वहीं विक्रमादित्य सिंह ने मंडी संसदीय क्षेत्र के उप चुनाव में मतदाताओं द्वारा मतदान में नोटा का अधिक प्रयोग किए जाने और प्रदेश में स्वर्ण आयोग के गठन पर कहा कि नोटा का मतदान में अधिक प्रयोग किया जाना लोकतांत्रिक प्रणाली के लिए चिंता का विषय है। इस पर दोनों राजनीतिक दलों भाजपा और कांग्रेस को अपनी कार्यप्रणाली पर विचार करने की आवश्यकता है।

विक्रमादित्य सिंह ने इसको लेकर लोगों को लोकतांत्रिक प्रणाली में विश्वास दिलाने की जरूरत है। स्वर्ण आयोग के गठन पर विक्रमादित्य ने कहा कि इस मुद्दे को उनके द्वारा विधानसभा में उठाया गया था। उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में सभी जातियों के लिए आयोग बनाए गए हैं तो स्वर्ण आयोग का भी गठन होना चाहिए,जिससे उन्हें भी अपनी आवाज उठाने के एक मंच मिल जाएगा।

Leave a comment