
नई दिल्ली :हिमाचल सरकार ने राज्य की सीमाएं खोलने का फैसला लिया है. वहीं अब बिना पंजीकरण के भी पर्यटक प्रदेश में प्रवेश कर सकेंगे. हिमचाल आने के लिए किसी व्यक्ति को कोविड-19ई-पास की जरूरत नहीं होगी.
आपको बता दें कि, अब बिना पंजीकरण के कोई भी हिमाचल में आ जा सकता है. सरकार ने हिमचाल प्रदेश की सीमाएं खोलने का फैसला लिया है. हिमाचल में पहले प्रवेश के लिए हर व्यक्ति का पंजीकरण किया जाता था. वहीं कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट भी जरूरी थी, लेकिन अब ये शर्तें हटा दी गई हैं. राज्य के बाहरी रूटों पर बसें फिलहाल नहीं चलेंगी लेकिन आवाजाही किसी माध्यम से की जा सकती है. हालांकि, मुख्यमंत्री ने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है.
वहीं विपक्ष कोरोनाकाल में सरकार के इस फैसले को लेकर हमलावर है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि, जनता की सुरक्षा राम भरोसे है.कोरोना के मामले पूरे देश में बढ़ रहे हैं. ऐसे में सरकार ने यह भी फैसला लिया है कि, बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखते हैं. तो उसे सीमा पर ही रोका जाएगा.
Leave a comment