
Walkie Talkies Explode: इस वक्त लेबनान में लगातार सीरियल ब्लास्ट हो रहे हैं। पहले मंगलवार को लेबनान में पेजर में धमाका हुआ। अब बुधवार यानी आज वॉकी-टॉकी में विस्फोट हुए हैं। इस विस्फोट में अब तक 14 लोगों की मौत हुई है। वहीं 450 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इनमें से एक धमाका हिजबुल्लाह सांसद अली अम्मार के बेटे के अंतिम संस्कार के समय हुआ। वह 17 सितंबर को पेजर में हुए धमाके में मारा गया था।
बुधवार को लेबनान में वॉकी टॉकी में विस्फोट हुआ। इसके अलावा घर में इस्तेमाल होने वाले सोलर पैनल्स में भी धमाका हुआ है। लेबनान में हिजबुल्लाह के लड़ाके एक-दूसरे से बातचीत के लिए इन्हीं वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल करते हैं। बेरूत के कई इलाकों में ऐसा ही घमाका हुआ है। मिडिल ईस्ट में तनाव के बीच लेबनान में यह दूसरा बड़ा तकनीकी हमला है।
बदला लेने की धमकी दी
इस बीच हिज्बुल्लाह ने इजरायल से बदला लेने के लिए मिसाइल दागी हैं। जानकारी के मुताबिक, लेबनान से किरयात शमोना पर करीब 20 रॉकेट दागे गए है। लेकिन आईडीएफ द्वारा कुछ रॉकेटों को रोक दिया गया है। दरअसल, पेजर ब्लास्ट के बाद हिज्बुल्लाह ने बदला लेने की धमकी दी थी। इसके मद्देनजर इजरायल अलर्ट हो गया है। इसके लिए इजरायल ने लेबनान से सटे बॉर्डर पर 20 हजार सैनिक तैनात कर दिए हैं।
नेतन्याहू ने राष्ट्रपति संग की बैठक
बुधवार सुबह इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग ने सुरक्षा ब्रीफिंग के लिए मुलाकात की है। इसके अलावा इजरायली सेना के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल हर्ज़ी हलेवी ने भी वरिष्ठ सैन्य कमांडरों के साथ बैठक की। उन्होंने आक्रमण और रक्षा की तैयारियों का जायजा लेकर नागरिकों को सतर्क और सजग रहने का आदेश दिया है।
उत्तरी इज़रायल में तैनात IDF
हालांकि इजरायली सेना ने लेबनान में पेजर विस्फोटों के बारे में सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया। इजरायल ने दक्षिणी कमान के तहत गाजा पट्टी में महीनों तक चले ऑपरेशन के बाद अब IDF के 98वें डिवीजन को उत्तरी इज़रायल में तैनात करने का फैसला किया है। यह फैसला हिज़्बुल्लाह के साथ बढ़ते तनाव के बीच लिया गया है। पैराट्रूपर्स और कमांडो डिवीजन अब उत्तरी कमान के तहत 36वें डिवीजन में शामिल हो जाएंगे।
Leave a comment