आज होगा नसरल्लाह का अंतिम संस्कार, खामेनेई के पहला संबोधन पर क्या होगा इजरायल का ‘फ्राइडे प्लान’?

आज होगा नसरल्लाह का अंतिम संस्कार, खामेनेई के पहला संबोधन पर क्या होगा इजरायल का ‘फ्राइडे प्लान’?

Iran-Israel: मिडिल ईस्ट में आज यानी शु्क्रवार का दिन काफी महत्वपूर्ण है। क्योंकि आज हिज्बुल्लाह के मारे गए चीफ नसरल्लाह का अंतिम संस्कार होना है। जिसको लेकर दुनिया के कई देशों की नजर बनी हुई है। इसी के साथ आज ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई तेहरान में बोलने वाले हैं। नसरल्लाह की मौत के बाद खामेनेई को किसी सीक्रेटजगहपर ले जाया गया था। उसके बाद पहली बार खामेनेई सामने आएंगे।

इसके अलावा आज का दिन इसलिए भी अहम है क्योंकि ईरान के हमले को 72 घंटे हो जाएंगे। इजरायलअबतकईरानकोजवाबदेनेकोलेकरचुप्पीसाधेहुएहैं। इजरायल की इस चुप्पी पर भी दुनियाभर की निगाहें टिकी हुई हैं। हालांकि, इजरायल का अगला कदम खामनेई के बयान पर भी निर्भर करता है।

क्यों चुप्पीसाधे बैठा है इजरायल?

आपको बता दें, 7 अक्टूबर 2023 जब हमास ने इजरायल पर हमला किया था। तब 24 घंटे में बदला लेने के लिए इजरायल ने हमले शुरू कर दिए थे। लेकिन अब सवाल ये उठ रहा है कि इस बार ऐसा क्या हुआ कि ईरान की 180 मिसाइलों के जवाब में इजरायल अब तक चुप्पीसाधे हुआ है। क्या इजरायल वक्त और मौके का इंतजार कर रहा है? क्या अमेरिका ने अभी इजरायल को ईरान पर हमले से रोक रखा है? क्या खामनेई के बयान के बाद इजरायल हमला करने की चैयारी में है?  

Leave a comment