HELICOPTER CRASHED IN UKRAINE: इमारत से टकराकर क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर, अधिकारियों समेत 16 की मौत

HELICOPTER CRASHED IN UKRAINE: इमारत से टकराकर क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर, अधिकारियों समेत 16 की मौत

A helicopter crashed into a building in Kyiv: यूक्रेन में बड़ा हादसा हो गया है। बता दें कि यहां एक हेलिकॉप्टर बिल्डिंग से टकराकर क्रैश हो गया जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई है। हादसे की जानकारी आधिकारियों को दी गई जिसके बाद मौके पर आला आधिकारी और रेस्क्यू टीम पहुंची और बचाव अभियान चलाया गया। 

हादसे में गृह मंत्री की मौत

जानकारी के अनुसार, राजधानी कीव में एक हेलिकॉप्टर बिल्डिंग से टकराकर क्रैश हो गया। जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में यूक्रेन के कई अधिकारियों बताए जा रहे है। हेलिकॉप्टर क्रैश वहां हुआ जहां कई रिहायशी इमारतें थीं। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में यूक्रेन के इंटीरियर मिनिस्टर (गृहमंत्री) डेनिस मोनास्टिर्स्की की भी मौत हो गई है।

इससे पहले नेपाल में हुआ था विमान क्रैश

इससे पहले नेपाल में बड़ा हादसा हुआ था। यहां एक यात्री विमान क्रैश हो गया था और 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी वहीं विमान में 72 लोग यात्रा कर रहे थे हालांकि इस हादसे में किसी की जान नहीं बच पाई। वहीं यह कोई पहला विमान क्रैश नहीं हुआ था। नेपाल में 12 सालों में 8 बार विमान क्रैश होने की खबरें आ चुकी है और 166 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके है।

Leave a comment