दिल्ली में रातभर बरसे बादल, सडकों पर जलभराव; सितंबर में ही दिसंबर जैसी ठंड का एहसास!

दिल्ली में रातभर बरसे बादल, सडकों पर जलभराव; सितंबर में ही दिसंबर जैसी ठंड का एहसास!

Weather update: Delhi-NCRऔर उसके आसपास के इलाकों में गुरुवार शाम से ही जमकर बारिश हो रही है। लगातार बारिश से तापमान में भी गिरावट आई है, जिससे सितंबर महीने में दिसंबर वाली ठंड का एहसास होने लगा है। लगातार बारिश से लोगों को कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। बारिश से जगह-जगह पानी भरा गया है, लोगों को भारी जाम की स्थिति से जूझना पड़ रहा है।

दिल्ली में येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने पहले ही शुक्रवार को Delhi-NCR, हरियाणा, चंडीगढ़ में (70-200 मिमी) की लगातार भारी बारिश होने की संभावना जताई थी। इसी के साथ मौसम विभाग ने 13 सितंबर तक के लिए दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया है।

लगातार भारी बारिश का क्या है कारण?

दरअसल, इस समय उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश के ऊपर एक दवाब बना हुआ है। इससे सटा हुआ राज्य दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश का हिस्सा है। पहले यह दवाब यहां नहीं, बल्कि यह बंगाल की खाड़ी में बना था। इस दवाब के बनने से वियतनाम की तरफ मौजूद तूफान यागी को सपोर्ट मिला।

Leave a comment