Blood Transfusion: गलत ग्रुप का खून लेना क्यों है खतरनाक? जानें शरीर में कैसे दिखते है सिम्टम्स

Blood Transfusion: गलत ग्रुप का खून लेना क्यों है खतरनाक? जानें शरीर में कैसे दिखते है सिम्टम्स

Blood Transfusion Mistake: जब कोई व्यक्ति किसी दुर्घटना में घायल हो जाता है या कमजोरी के कारण उसके शरीर में खून की कमी हो जाती है तो ऐसे में ब्लड ट्रांसफ्यूजन से समस्या का समाधान हो जाता है, लेकिन अगर किसी दूसरे ग्रुप का खून चढ़ा दिया जाए तो क्या होगा?इसके बारे में सोचकर भी लोग सिहर उठते है। ऐसा ही कुछ हुआ जयपुर के मशहूर सरकारी अस्पताल में जब एक घायल युवक को दूसरे ग्रुप का खून चढ़ाया गया और उसकी मौत हो गई।

जयपुर हादसे में क्या हुआ था?

राजस्थान के दौसा जिले के बांदीकुई शहर के रहने वाले 23 वर्षीय सचिन शर्मा का कोटपूतली शहर में एक्सीडेंट हो गया, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आईं। जिसके बाद उन्हें जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद इलाज के दौरान SMS अस्पताल के स्टाफ ने घायल सचिन को AB+ की जगह O+ ब्लड चढ़ा दिया। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ी और फिर युवक की मौत हो गई। इस हादसे के बाद कई लोगों के मन में सवाल उठे कि गलत ब्लड ग्रुप का खून चढ़ाना इतना खतरनाक क्यों है और ऐसी स्थिति में हमें शरीर में क्या लक्षण दिखाई देते हैं?

ब्लड ग्रुप चार्ट

इस चार्ट में हम ये बताएंगे कि कौन सा ब्लड ग्रुप कौन-कौन से ग्रुप वालों का खून रिसीव और डोनेट कर सकता है।

0-:सभी को रक्त दे सकते हैं लेकिन केवल 0- से ही रक्त प्राप्त कर सकते हैं।

O+:ये लोग AB+, A+, B+, O+ ग्रुप को रक्त दे सकते हैं लेकिन 0- और 0+ लोगों से रक्त प्राप्त कर सकते हैं।

A-:यह AB-, AB+, A+, A- को रक्त दे सकता है लेकिन A- और A+ से रक्त प्राप्त कर सकता है।

A+:यह A+ और AB+ को रक्त दे सकता है, लेकिन 0-, 0+ A- और A+ से रक्त प्राप्त कर सकता है।

B-:यह B-, B+, AB-, AB+ को रक्त दे सकता है, लेकिन 0- और B- से रक्त प्राप्त कर सकता है।

B+:यह B+, AB+ को रक्त दे सकता है, लेकिन O-, O+, B- और B+ से रक्त प्राप्त कर सकता है।

AB-:यह AB-, AB+ को रक्त दे सकता है, लेकिन O-, A-, B- और AB- से रक्त प्राप्त कर सकता है।

AB+:यह केवल AB+ लोगों को रक्त दे सकता है, लेकिन सभी से रक्त प्राप्त कर सकता है।

गलत ग्रुप का खून चढ़ाने से क्या होगा?                                            

डॉक्टरों के मुताबिक, गलत ब्लड ट्रांसफ्यूजन बेहद खतरनाक हो सकता है।

1.ऐसी स्थिति में तीव्र हेमोलिटिक ट्रांसफ्यूजन प्रतिक्रिया होती है। इसके लक्षणों में कंपकंपी के साथ बुखार, शरीर के पिछले हिस्से में दर्द आदि शामिल हैं।

2.जब मरीज के शरीर में गलत रक्त कोशिकाएं प्रवेश कर जाती हैं तो प्रतिरक्षा प्रणाली उन्हें नष्ट करने की कोशिश करती है और इसी प्रक्रिया में ये लक्षण दिखाई देते हैं।

3.गलत रक्त चढ़ाने से पीड़ित व्यक्ति की किडनी खराब हो सकती है और कुछ समय बाद पूरी तरह से काम करना बंद कर सकती है।

4.पेशाब में खून आना, फ्लू जैसी समस्या, सदमा और मौत जैसे गंभीर परिणाम दिखे जा सकते है।

Leave a comment