
नई दिल्ली: यह तो हम सभी जानते है कि पानी की कमी होने पर स्वास्थ्य संबंधित दिक्कतें शुरू हो जाती है। वहीं शरीर में गैजरूरी चीजों को बाहर निकालने में भी पानी का मुख्य भूमिका निभाता है। ऐसे में जरूरी है कि हम समय से पानी पीते रहे,लेकिन ये सब तो सामान्य पानी पीने से भी हो सकता है। इसके साथ आज हम आपको एक ऐसे पानी के बारे में बताने वाले है जिसकी किमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।
ब्लैक वाटर क्या होता है
बता दें कि हम जिस पानी की बात कर रहे है उसे बड़े-बड़े सेलेब्स के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। यह एक बेहद ही खास तरह का पानी है, जो शरीर का वजन घटाने में मददगार होता है। इसके अलावा इसे अल्कलाइन आयोनाइज्ड़ वाटर भी कहा जाता है। रिपोर्ट के अनुसार, जिम करने या फिजिकल एक्सरसाइज करते समय जब शरीर से काफी पसीना निकल जाता है तो इसके बाद ब्लैक वाटर पीने से कुछ हद तक राहत मिलती है। यह शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स की सप्लाई को बढ़ा देता है। कुछ कंपनियां यह भी दावा करती हैं कि अल्कलाइन वाटर से बढ़ती उम्र का असर कम होता है। हालांकि इस दावे का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।वहीं इस पानी (इवोकस)की 6 हाफ लीटर वाली बोतल 600 रुपये में मिलती है। इसका मतलब 3 लीटर की कीमत 600 रुपये हुई। इस हिसाब से 200 रुपये प्रति लीटर ब्लैक वॉटर की कीमत है।
ब्लैक वाटर के फायदे
मजबूत हड्डियां
यह हड्डियों के क्षरण करने वाले तत्वों को कम करता है, जिससे वो जल्दी कमजोर नहीं होती। साथ ही इससे मांसपेशियों में भी मजबूती आती है।
बीपी रहेगा कंट्रोल
इससे सिस्टोलिक ब्लड विस्कोसिटी कम होता है, जिससे हाई बीपी की समस्या नहीं होती। साथ ही यह कैंसर, ओवेरियन सिस्ट और ट्यूमर के विकास को रोकने में भी मददगार है।
वजन घटाए
अगर आप वजन घटाने का तरीका खोज रहे हैं तो यह एक बढ़िया ऑप्शन हो सकती है। इसमें एंटीओबेसिटी तत्व होते हैं, जो फैट बर्न करने में मदद करते हैं।
एसिड रिफ्लेक्स में पहुंचाए आराम
एल्केलाइन वॉटर एसिड रिफ्लेक्स यानि एसिडिटी में भी काफी फायदेमंद होता है। यह शरीर में एसिड को कम करता है, जिससे एसिडिटी के साथ कब्ज, अपच, पेट में मरोड़ से भी आराम मिलता है।
Leave a comment