
नई दिल्ली: मूंगफली खाने में स्वाद होने के साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद मानी जाती है। इसमें विटामिन, कैल्शियम, प्रोटीन, फैट, फाइबर, कार्ब्स, मैग्रीशियम और अन्य पोषक तत्व पाए जाते है। इसके सेवन से दिल और दिमाग को मजबूती मिलती है। ऐसे में बेहतर शारीरिक विकास होने में मदद मिलती है। मगर इसकी तासीर गर्म होने से इसके सेवन से गर्मी हो सकती है। ऐसे में आप इसे रातभर भिगोकर सुबह एक मुट्ठी खा सकती है। इसलिए आज हम आपको भीगे हुए मूंगफली खाने के बेहतरीन फायदे बताने वाले है।
मुंगफली के फायदे
दिल रखे स्वस्थ
मूंगफली में मौजूद कार्डियोप्रोटेक्टिव गुण दिल संबंधित बीमारियों की चपेट में आने का खतरा कम करता है। ऐसे में दिल की मजबूती के लिए इसका सेवन करना बेस्ट ऑप्शन है। साथ ही दिल संबंधित बीमारियों से परेशान लोगों को इसे अपनी डेली डाइट में शामिल करना चाहिए।
दिमाग की कार्यक्षमता बढ़ाएं
मूंगफली में ओमेगा-3फैटी एसिड पाया जाता है। रोजाना एक मुट्ठी भीगी मूंगफली खाने से दिमाग सक्रिय रहता है। दिमाग की कार्यक्षमता व स्मरण शक्ति बढ़ने में मदद मिलती है।
कैंसर के जोखिम को कम करता है
मूंगफली या पीनट बटर खाने से गैस्ट्रिक नॉन कार्डिया एडेनोकार्सिनोमा नामक एक निश्चित प्रकार के पेट के कैंसर के विकास के जोखिम को कम करने में मदद मिल सकती है।
Leave a comment