
Health Tips: जीवन में हमारी कई ऐसी आदतें होती हैं जो न सिर्फ हमारे सेहत पर असर डालती है बल्कि आर्थिक संकट भी पैदा कर देती है। इन्हीं एक आदतों में एक आदत होती है बिन मतलब पैर हिलाना। अक्सर ही घर के बड़े भी पैर हिलाने से मना करते हैं लेकिन हम उनकी बातों को अनसुना कर देते हैं लेकिन आपकी ये आदत आपका जेब खाली कर सकती है।
शास्त्रों में कहा गया है कि चारपाई, कुर्सी, बेड आदि उंची जगहों पर बैठकर पैर या लेटे हुए पैर हिलाने से कुंडली में चंद्रमा कमजोर होता है। चंद्रमा मन का कारक माना जाता है। ऐसे में चंद्रमा के अशुभ प्रभाव से व्यक्ति को मानसिक तनाव से गुजरना पड़ता है। व्यक्ति की निर्णय लेने की क्षमता कम होने लगती है।
कंगाली का करना पड़ता सामना
वहीं चंद्रमा के अशुभ प्रभाव से सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है। जिससे उस व्यक्ति को आए दिन कोई न कोई बिमारियां होती रहती हैं। यही नहीं पैर हिलाने की आदत से मां लक्ष्मी भी रूठ जाती हैं जिससे व्यक्ति को कंगाली का सामना करना पड़ सकता है। खर्चे भी बढ़ जाते हैं। और घर में द्ररिद्रता आ जाती है।
मन नहीं हो पाता एकाग्र
इसके साथ ही पूजा के समय भी पैर नहीं हिलाना चाहिए कहते हैं ऐसा करने से मन एकाग्र नहीं हो पाता है। और पूजा के समय एकाग्रता बेहद जरूरी होती है वर्ना पूजा का फल निष्फल हो जाता है। इससे भौतिक सुख-शांति पर अशुभ असर पड़ता है।
मेडिकल साइंस में भी नुकसानदायक
विज्ञानिक तौर पर भी पैर हिलाना सेहत के लिए नुकसानदायक होता है। मेडिकल साइंस में पैर हिलाने की आदत को रेस्टलेस लेग्स सिंड्रोम बताया गया है और यह एक गंभीर बीमारी होती है। इस बीमारी की वजह से हार्ट, किडनी, पार्किंसंस से संबंधित समस्या बढ़ जाती हैं।
Leave a comment