Health Minister Satyendar Jain Hospitalized : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन हुए अस्पताल में भर्ती, हुआ कोरोना टेस्ट

Health Minister Satyendar Jain Hospitalized : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन हुए अस्पताल में भर्ती, हुआ कोरोना टेस्ट

नई दिल्ली :  पूरी दुनिया कोरोना काल से जूझ रही है.वहीं अब खबर है कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तबियत काफी बिगड़ गई है. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सत्येंद्र जैन को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जो कि कोरोना वायरस के लक्षणों में शामिल है.

आपको बता दें कि,दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की हालत अचानक बिगड़ गई. जिसके चलते उन्हें दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं स्वास्थ्य मंत्री को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी जिसकी वजह से उनका कोरोना वायरस टेस्ट भी कराया गया है, उनके टेस्ट की रिपोर्ट जल्द ही सामने आएगी. अभी अस्पताल में उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है.

वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने खुद ट्वीट कर अपने एडमिट होने की जानकारी दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि तेज बुखार और सांस लेने में आ रही दिक्कत के बाद मुझे अस्पताल में भर्ती किया गया है. मैं आपको ताजा जानकारी देता रहूंगा. वहीं उनकी इस हालत के चलते दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर स्वास्थ्य मंत्री के जल्दी ठीक होने की कामना की.

बचा दें कि, इससे पहले दिल्ली के सीएम केजरीवाल का भी कोरोना वायरस का टेस्ट हुआ था, तब उन्हें बुखार जैसी परेशानी हुई थी. जिसके बाद कोरोना वायरस टेस्ट हुआ, हालांकि उनका रिजल्ट नेगेटिव आया था. अरविंद केजरीवाल दो दिन के आराम के बाद फिर काम पर लग गए थे.

Leave a comment