
नई दिल्ली: भारत में कोरोना से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए आज देशभर में मॉकड्रिल हो रही है। इस दौरान अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई, वेंटिलेटर्स, बेड और दवाइयों जैसी महत्वपूर्ण तैयारियों को परखा जाएगा। वहीं इसी कड़ी में आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पहुंचे।
जहां पर उनके साथ सफदरजंग हॉस्पिटल के एमएस और अस्पताल के कर्मचारी भी मौजूद रहे और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने अस्पताल में आईसीयू COVID वार्डका जायजा लिया। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि मॉकड्रिल से हमें ये जानने में मदद मिलेगी कि किस स्तर पर क्या कमी रह गई है, जिसे हम दुरुस्त कर सकेंगे।
चीन, जापान, अमेरिका समेत दुनियाभर के कई देशों में कोरोना संक्रमण खौफनाक रूप ले चुका है। चीन में हालात बदतर हो गए हैं। अस्पताल मरीजों से फुल हो गए हैं। इसी बीच भारत सरकार भी कोरोना से निपटने के लिए कमर कस चुकी है। लिहाजा आज सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है. इस दौरान ऑक्सीजन की सप्लाई और वेंटिलेटर्स और बेड की उपलब्धता समेत कई जरूरतों को परखा जाएगा.
केंद्र की एक सलाह के बाद COVID-19 से संबंधित किसी भी घटना से निपटने के लिए आज मॉकड्रिल का आयोजन हो रहा है। वहीं ऑक्सीजन, वेंटिलेटर्स, दवा समेत कई तैयारियों को परखने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया सफदरजंग पहुंच चुके हैं।
Leave a comment