
नई दिल्ली: ऐसा अक्सर देखा गया है कि हमारे कान में दर्द होने या फिर कोई समस्या होने पर बड़े-बुजुर्ग कान में तेल डालने की सलाह देते है। लेकिन क्या आपको पता है कि तेल डालना हमारे कान के लिए सही है या नहीं?आज हम आपको इस से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारीदेने वाले है।
बता दे कि एक्सपर्ट का कहना है कि कान में तेल नहीं डालना चाहिए। दरअसल, तेज में कई तरह के बैक्टीरिया मौजूद होते है,जो कान में संक्रमण की समस्या को बढ़ा सकते है। इससे कान में कई तरह की परेशानी उत्पन्न हो सकती है। साथ ही कान में धूल-मिट्टी भी जमा होने की संभावना बढ़ जाती है। इसके अलावा कान में तेल डालने से कई तरह के नुकसान हो सकते हैं।
कान में तेज डालने के नुकसान
1. डॉक्टर का कहना है कि कान में तेल डालने से ऑटोमाइकोसिस डिजीज होने का खतरा रहता है, जिसकी वजह से आपको परमानेंट हियरिंग डिसेबिलिटी की समस्या हो सकती है।
2. कई बार कान में ज्यादा तेल डालने की वजह से धूल-मिट्टी जलने लगती है। इससे कान में जमा मैल को निकालना काफी मुश्किल हो जाता है। इसलिए कोशिश करें कि कान में तेल डालना अवॉइड करें।
3. इसके अलावा ध्यान रखें कि कभी भी छोटे बच्चों के कान में तेल न डालें। खासतौर पर एक्सपर्ट के सलाह के वगैर इस तरह की गलती बिल्कुल भी न करे। इससे उनके पर्दे को नुकसान पहुंच सकता है।
4. कान में तेल डालने से नमी काफी ज्यादा बढ़ जाती है, जिसकी वजह से पस निकलने का खतरा रहता है।
Leave a comment