
Boba Motcha Tea Benefit: बोबा चाय या बबल टी के बारे में शायद ही आपने सुना हो। बता दें कि यह ताइवान की एक खास ड्रिंक है जो चायपत्ती, दूध और टैपिओका पर्ल्स को मिक्स कर बनाई जाती है। ये चाय अपने अनोखे क्रीमी और चबाने वाले टेक्सचर के लिए मशहूर है। ये कई फ्लेवर में मिलती है, जैसे माचा, चॉकलेट, मैंगो, स्ट्रॉबेरी, टैरो, और कारमेल। जिसमें ज्यादातर बोबा चाय मीठी और दूध वाली बनती है।
जिसमें फुल क्रीमी दूध, नॉन फैटी दूध, बादाम दूध या नारियल के दूध का प्रयोग किया जाता है। हालांकि, इस चाय की खासियत इसकी टैपिओका पर्ल्स ही हैं। यह ठंडा या गर्म दोनों तरह से पी जा सकती है। बोबा चाय के लाजवाब फायदों और स्वाद के कारण इस चाय की डिमांड अब पूरी दुनिया में भी बढ़ती जा रही है। तो आइए जानते हैं इससे मिलने वाले फायदों के बारे में।
ऑक्सीडेंट से भरा हुआ
माचा में कैटेचिन और एंटीऑक्सीडेंट भरपुर मात्रा में पाया जाता है, जो शरीर को फ्री-रेडिकल्स से प्रोटेक्ट करके एजिंग की समस्या को खत्म करते हैं और बीमारियों से बचाते हैं। इसके अलावा माचा में नेचुरल कैफीन होता है, जो धीरे-धीरे रिलीज होता है। इससे लंबे समय तक ऊर्जा मिलती है।
वजन घटाने में मददगार
माचा चाय मेटाबॉलिज्म को बढ़ता है, जिससे फैट खत्म करने की प्रक्रिया तेज होती है। इस प्रकार ये वजन घटाने के लिए अच्छा उपाय है।
डाइजेशन में लाभदायक
टैपिओका पर्ल्स में फाइबर होता है, जो पाचन तंत्र को स्वस्थ रखता है और ब्लोटिंग की समस्या को खत्म करता है।
नेचुरल डिटॉक्सिफायर
माचा चाय शरीर से हानिकारक टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है, जिससे लिवर साफ रहता है।
स्किन को हेल्दी बनाए
माचा चाय में विटामिन ए और सी की अच्छी मात्रा पाई जाती है,जो स्किन को ग्लोइंग और यंग बनाए रखने में मदद करता है।
स्ट्रेस कम करें
एल-थीनाइन युक्त माचा चाय स्ट्रेस और एंजाइटी को दूर भगता है। वहीं, रिलैक्सेशन और पॉजिटिव माइंडसेट को बढ़ावा देता है।
हार्ट हेल्थ को रखे दुरुस्त
माचा चाय कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखता है, जिससे हार्ट हेल्थ को बढ़ावा मिलता है और ये स्वस्थ बना रहता है। माचा बोबा चाय स्वाद और हेल्थ का एक अच्छा कॉम्बिनेशन है। इसे डेली लाइफ में शामिल करने से आपके एनर्जी, स्किन और ओवरऑल हेल्थ को बेहतरीन फायदे मिल सकते हैं।
Leave a comment