Haryana Crime: लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर फर्जी पासपोर्ट पर विदेश में फरार, हरियाणा पुलिस महकमे में हड़कंप

Haryana Crime: लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर फर्जी पासपोर्ट पर विदेश में फरार, हरियाणा पुलिस महकमे में हड़कंप

Haryana Crime: हरियाणा के सोनीपत में हत्या समेत आधा दर्जन मामलों में नामजद अमन भैंसवाल पुलिस को चकमा देकर फर्जी पासपोर्ट बनवाकर विदेश भाग गया है। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अमन भैंसवाल के खिलाफ सदर थाना गोहाना में मुकदमा दर्ज कराया है। अमन भैंसवाल कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सिंडिकेट बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, एसटीएफ के उप निरीक्षक आशीष ने सदर थाना पुलिस को बताया कि गांव भैंसवाल कलां निवासी अमन आपराधिक मामलों में नामजद रहा है। वह जमानत पर बाहर आया था। अब पुलिस को जानकारी मिली है कि अमन ने पूर्वी दिल्ली मयूर विहार फेज-3स्थित राहुल कुंज दल्लपूरा की हरिजन बस्ती निवासी अमन पुत्र नरेश के नाम-पता पर फर्जी पासपोर्ट बनवा लिया था। जिसमें मां का नाम निर्मला देवी लिखवाया था। जबकि उसके पिता का असल नाम अमरजीत है। फर्जी पासपोर्ट 6मई को जारी किया गया है। अब सूचना मिली कि फर्जी पासपोर्ट पर अमन विदेश भाग गया है। अमन का पुलिस से लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी करने की मांग की है।

कई संगीन मामलों में था आरोपी

सदर थाना गोहाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी अमन हत्या, हत्या की कोशिश, लूट, सरकारी काम में बाधा डालने, धोखाधड़ी, लड़ाई झगड़ा करने समेत करीब आधा दर्जन मामलों में नामजद रहा है। उसके खिलाफ सोनीपत के साथ ही रोहतक समेत अन्य जिलों व प्रदेश में भी मुकदमे दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि अमन भैंसवान लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर रहा है। पुलिस उसके खिलाफ दर्ज सभी मामलों का रिकॉर्ड जुटाया जा रहा है।

पुलिस ने शुरू की जांच

इस मामले की जानकारी देते हुए गोहाना सदर थाना पुलिस के प्रभारी महिपाल सिंह ने बताया कि एसटीएफ ने अमन भैंसवाल के खिलाफ शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया है। शिकायत मिली है कि वह फर्जी पासपोर्ट बनवाकर विदेश भाग गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a comment