दिल्ली चुनाव पर सीएम सैनी ने ली चुटकी, कहा- पड़ोस में बैठे बहरूपिया को चलता करो

दिल्ली चुनाव पर सीएम सैनी ने ली चुटकी, कहा- पड़ोस में बैठे बहरूपिया को चलता करो

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोनीपत के गन्नौर क्षेत्र में गुप्तिसागर धाम में पहुंचे और वहां ध्वजारोहण भी किया। इस दौरान उन्होंने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से हरियाणा में प्रदेश सरकार द्वारा जनहित के कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण किया गया है और जो वादा चुनाव से पहले किया था वह भी पूरा हो चुका है।

इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग पहले दावे करते थे कि 100-100 गज के प्लांट देंगे। वह उनको दिए नहीं केवल कागज दिए प्लॉट नहीं दिए। लेकिन जैसे ही भाजपा की सरकार हरियाणा में बनी उन्होंने गरीबों को प्लाट भी दिए और कागजात भी दिए और एक बार फिर से सेकंड चरण में भी गरीबों को 100 गज के प्लाट देने के लिए व्यवस्था को दुरुस्त कर लिया गया है और जल्द ही प्लॉट वितरण होंगे।

केजरीवाल पर ली चुटकी

इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिल्ली चुनाव पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि आपके पड़ोस में जो बहरूपिया बैठे हुए हैं उनका इलाज कर देना है सोनीपत के लोगों को तो वहां चारपाई डालके बैठ जाना चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि झूठी राजनीति करने वाले लोगों को गुमराह कर जाते हैं लेकिन भाजपा जो कहती है उसे पूर्ण करती है। गौरतलब है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का पिछले 10 दिन में गुप्तिसागर धाम पहुंचने का थे दूसरा मौका है। इससे पहले 3 जनवरी को गन्नौर में पहुंचकर महाराज से आशीर्वाद लिया था।

Leave a comment