Haryana News: ‘सरकार सुनने के लिए तैयार है’ किसानों को लेकर आरती राव ने किया बड़ा ऐलान

Haryana News: ‘सरकार सुनने के लिए तैयार है’ किसानों को लेकर आरती राव ने किया बड़ा ऐलान

Haryana News:‘ प्रदेश की स्वास्थ्य एवं कैबिनेट मंत्री आरती राव सोनीपत के विधायक निखिल मदान के कार्यालय पर बैठक को संबोधित करने के लिए पहुंची। और देश के प्रधानमंत्री के पानीपत से आगमन को लेकर न्योता दिया। हरियाणा में 35000महिलाओं को बीमा सखी योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। वही सोनीपत के नागरिक अस्पताल की कमियों को जल्दी दुरुस्त करने का भी दावा किया है। MSP को लेकर आरती राव ने कहा हरियाणा में 24फसलों पर भारतीय जनता पार्टी एम एसपी दे रही है। वहीं पंजाब के किसानों के दिल्ली जाने को लेकर  कहा कि अपने क्षेत्र में ही प्रोटेस्ट करें, किसी दूसरे क्षेत्र में क्यों जाएं।

9दिसंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पानीपत पहुंचेंगे। जहां बीमा सखी योजना के अंतर्गत हरियाणा में 35000बीमासखी बनाई जाएगी। और उन्हें बीमा सखी योजना के अंतर्गत आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। आरती राव ने किसानों के दिल्ली जाने को लेकर कहा कि सुप्रीम कोर्ट कोर्ट के आदेश पर एक कमेटी बनाई गई है। जिसकी सुनाई कमेटी में की जाएगी। किसान नेताओं ने कमेटी की मांग की थी और उसी के तहत यह कमेटी बनाई गई है। हरियाणा पंजाब के सेवानिवृत्त जज कमेटी को हेड करेंगे।

किसानों पर बोलीं आरती राव

वहीं कांग्रेस के ईवीएम क़े सवाल को लेकर आरती राव ने कहा लोकसभा के चुनाव में जब कांग्रेस की सीट आई थी तो तब ईवीएम में गड़बड़ नहीं पाई गई थी, लेकिन अब  विधानसभा में evm की गड़बड़ बताई जा रही है। और इसका जवाब कांग्रेस को जरूर देना चाहिए। किसानों द्वारा हरियाणा में कुछ भी हो जाने के आप को लेकर हरियाणा सरकार को जिम्मेदार ठहरने की बात पर कहा कि हरियाणा बहुत ही सुरक्षित राज्य है, यहां पर कुछ नहीं होगा। वहीं यह भी कहा है कि कोई भी बातें सरकार के समक्ष शांतिपूर्ण ढंग से रखी जाएगी तो सरकार सुनने के लिए तैयार है।

पीएम मोदी के दौरे पर बोलीं स्वास्थ्य मंत्री

मंच से संबोधित करते हुए आरती राव ने कहा बीमा सखी योजना को देश के प्रधानमंत्री लॉन्च करेंगे। और इससे जुड़ने वाली महिलाओं को पहले महीने से ₹7000वेतन मिलेगा। वहीं दूसरे साल में 6000और तीसरे साल में ₹5000मिलेंगे। और पहले साल में 35000महिलाओं को बीमा सखी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। देश के प्रधानमंत्री महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से स्कीम को लॉन्च करेंगे। इस योजना के अंतर्गत अन्य महिलाओं को और उनका बीमा किए जाने के बाद उन्हें अतिरिक्त इंसेंटिव भी दिया जाएगा।

Leave a comment