'कमर तेरी लेफ्ट राइट’ गाने में बच्ची ने दिखाया अपना जलवा, सपना चौधरी भी हुईं फेल

'कमर तेरी लेफ्ट राइट’ गाने में बच्ची ने दिखाया अपना जलवा, सपना चौधरी भी हुईं फेल

नई दिल्ली:आए दिन सोशल मीडिया पर वीडियोज वायरल होती रहे है फिर चाहे वो वीजियो सेलिब्रिटी की हो या फिर किसी आमजन की। ऐसे ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ हैं। जिसमें एक छोटी सी लड़की डांसर करती नजर आ रही हैं उस वीडियों ने लोगों को हैरान कर दिया हैं। वहीं छोटी बच्ची के साथ हरियाणवी सिंगर भी डांसर करते नजर आ रहे हैं। 

दरअसल आज के आधुनिक लोग सोशल मीडिया पर ज्यादा ध्यान देने लगे हैं। छोटा से छोटी चीजे लोग अपने सोशल अकाउंट पर डालते हैं और अगर लोगों को वो चीज पसंद आती हैं तो वो वायरल हो जाती हैं। वहीं कई  लोग तो सोशल मीडिया के जरिए रातों-रात काफी फेमस हो गए हैं। ऐसे में एक छोटी सी बच्ची की वीडियों वायरल हो रही हैं जिसमें हरियाणवी मशहूर सिंगर की परफारमेंस भी दिख रही है।इस वीडियो में छोटी बच्ची हरियाणवी सिंगर अजय हुड्डा के फेमस गाने पर डांस करते हुए दिख रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्टेज पर सिंगर अजय हुड्डा कमर तेरी लेफ्ट राइट हाले गाना परफॉर्म कर रहे हैं।

साथ में एक छोटी बच्ची जिसने पीले रंग का स्कर्ट टॉप और नीली जैकेट पहनी है वो भी उनके गाने पर डांस कर रही है। बच्ची के साथ सिंगर भी साथ में डांस के मूव्स दिखा रहे हैं। बच्ची बड़े जबरदस्त अंदाज में एक के बाद एक स्टेप्स करके कमर मटका रही है। बच्ची के डांस ने ऐसा माहौल बनाया जिसके आगे मानो बड़े-बड़े परफार्मस फेल हो गए। इस वीडियो में लाखों व्यूज हो गए और हजारों लाइक मिल गए है।

Leave a comment