अजय चौटाला ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-जेल जाने के डर से भूपेंद्र हूडा बीजेपी से मिले हुए हैं

अजय चौटाला ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-जेल जाने के डर से भूपेंद्र हूडा बीजेपी से मिले हुए हैं

HARYANA NEWS: हरियाणा के सिरसा में जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने एक बार फिर से भूपेंद्र हूडा पर निशाना साधते हुए कहा कि जेल जाने के डर से भूपेंद्र हूडा बीजेपी से मिले हुए हैं। वही कांग्रेस के भविष्य को अंधकारमय बताते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगो की जिम्मेवारी है उन्हें हार की जिम्मेवारी लेनी चाहिए लेकिन वो कांग्रेस की हार का ठीकरा हर बार ईवीएम पर फोड़ते हैं।

अजय चौटाला आज अपने सिरसा निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने अपने पिता स्वर्गीय चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के निधन को हरियाणा और व्यक्तिगत तौर पर खुद के लिए एक अपूर्णीय क्षति बताया जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती। दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में अजय चौटाला ने कहा कि दिल्ली चुनाव जेजेपी नहीं लड़ेगी वही निकाय चुनावों के लिए जेजेपी की एक कमेटी का गठन किया हुआ है जब भी निकाय चुनाव होंगे हर जिला स्तर पर लोगों से आवेदन लिए जाएंगे।

किसान आंदोलन को लेकर बोले अजय चौटाला

वहीं किसान आंदोलन को लेकर अजय चौटाला ने कहा कि अगर बीजेपी सरकार किसानो की हितैषी है तो उन्हें किसानो की मानी गई मांगो को तुरंत मानना चाहिए। अजय चौटाला ने जेजेपी की लोकसभा और विधानसभा में हुई हार के सवाल पर कहा कि इसका मंथन किया गया है और इसी महीने जेजेपी अपना संगठन का विस्तार करेगी और अगले महीने से सदस्यता अभियान भी चलाया जाएगा।

 

Leave a comment