Haryana News: हरियाणा के अंबाला छावनी के बोह गांव के नजदीक से निकल रही रिंग रोड पर बोह से नगला सड़क किनारे अज्ञात महिला का अधजला शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया फिलहाल पुलिस इस मामले में अब जांच पड़ताल कर रही है कि आखिरकार इस घटना को किसने अंजाम दिया और यह महिला कौन है कहां की है।
अंबाला छावनी के बोह गांव के नजदीक से निकल रही रिंग रोड पर बोह से नगला सड़क किनारे अज्ञात अधजला शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया फिलहाल पुलिस इस मामले में अब जांच पड़ताल कर रही है।
जांच में जुटी पुलिस
इस बारे में जानकारी देते हुए महेश नगर थाना प्रभारी जितेंद्र ढिल्लों ने बताया कि उनको सूचना मिली थी नए बाईपास के किनारे अधजला शव पड़ा है इसके बाद मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया गया है। फिलहाल, यह पता नहीं चल पा रहा है। बॉडी काफी हद तक जली हुई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी से इस मामले की जांच में जुट गई है।
Leave a comment