
Murder in Rohtak: हरियाणा के रोहतक जिले थाना IMT के अंतर्गत आने वाले नगर निगम के वार्ड आठ गांव बलियाना में करीब तीन बजे पिता पुत्र की गोलियां मार कर हत्या कर दी गई। पुलिस को जैसे ही पिता पुत्र की गोली मार कर हत्या की खबर मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों की पहचान धर्मवीर उम्र 62 साल एवं दीपक उम्र 30 साल गांव बलियाना के रूप में हुई जोकि दोनों पिता पुत्र थे। पुलिस को मृतक धर्मवीर का शव उसके घर में खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला। जबकि पुलिस को उसके छोटे बेटे का दूसरे जगह पर शव एक कमरे में मिला। हत्या आरोपी दो तीन बताए गए जो दोनों की हत्या करने बाद एक बोलोनो कार में भाग गए।
पिता पुत्र की हत्या के पीछे परिवार और पुलिस के अनुसार 2023 में जगबीर नाम के करियाणा की दुकानदार जगबीर शर्मा की चार लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। उसकी हत्या में मृतक के बड़े बेटे सागर का नाम आया था। पुलिस ने उसकी हत्या के सागर सहित चार लोगों को गिरफ्तार के जेल भेज दिया था। सागर दो तीन साल से जेल में बंद है। वहीं आज दो तीन साल पहले हुई जगबीर की हत्या का बदला लेने के लिए उसके भाई संजय ने अपने साथियों के साथ अपने भाई के हत्या आरोपी सागर के भाई दीपक और उसके पिता धर्मवीर की आज हत्या कर दी। जगबीर को दो गोलिया मारी है जबकि दीपक को चार गोली लगी है। पुलिस ने मौके से FSL की टीम बुला कर मौके वारदात का मुआयना किया वहां से खाली खोल भी बरामद किए है। दोनों के शवों को पोस्ट मार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया है।
पुलिस ने आरोपियों का किया एनकाउंटर
वहीं हत्या के बाद इन आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही थी आसपास के थानों में उनके बारे में सूचित किया। खरखोदा के पास टोल के पास शाम साढ़े छह बजे के करीब सोनीपत पुलिस की क्राइम ब्रांच ओर STF की यूनिट ने इनकी कार का पीछा किया मगर यह आरोपी अपनी कार को तेज भागते पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने फायरिंग की। इस पुलिस फायरिंग में दो बदमाशो को पैरों में गोली लगी है। जिन्हें पास के नागरिक हॉस्पिटल खरखोदा में भर्ती करवाया गया।
पुरानी रंजिश का मामला
उधर मृतक धर्मवीर के भाई प्रकाश ने बताया कि आज मेरे भाई धर्मवीर और उसके बेटे दीपक की गोली मार कर हत्या कर दी। हत्या करने वाले गांव के ही रहने वाले है। दो तीन साल पहले धर्मवीर के बड़े बेटे सागर ने जगबीर की हत्या की थी जो अभी जेल में हो बंद है। जगबीर के भाई संजय ने गोली मारी है। दूसरी तरफ रोहतक पुलिस के दो DSP ने बताया आज गांव बलियाना रोहतक में पिता पुत्र की दो तीन लोगों ने गोलियां मारकर हत्या आकर दी थी जिनके नाम धर्मवीर और दीपक है। अभी यह गांव के हत्या करने वाले है। दो साल पहले जगबीर की हत्या की रंजिश का मामला है। उधर इन दो आरोपियों का खरखोदा के पास पुलिस एनकाउंटर में काबू किया जिनके दोनों के पैर में गोली लगी है।
Leave a comment