HARYANA CRIME: रोहतक में CIA और STF के साथ बदमाशों के बीच मुठभेड़, हिमांशु गैंग के दो बदमाश घायल

HARYANA CRIME: रोहतक में CIA और STF के साथ बदमाशों के बीच मुठभेड़, हिमांशु गैंग के दो बदमाश घायल

Rohtak Crime:नायब सैनी की हरियाणा पुलिस भी यूपी के सीएम योगी की पुलिस की राह पर चल पड़ी है। हरियाणा में बढ़ते क्राइम को रोकने और बदमाशों खासकर गैंगस्टरों पर नकेल कसने के लिए अब हरियाणा पुलिस भी एक्शन मोड में है। लगातार हरियाणा पुलिस बदमाशों का एनकाउंटर कर रही है। रोहतक पुलिस भी एक हफ्ते में दूसरा बदमाशों के साथ मुठभेड़ में काबू किया। दिसंबर रोहतक जिले के गांव किलोई में एक शादी समारोह में आए बाराती मंजीत फाइनेंसर जो दिल्ली पुलिस का सिपाही भी रह चुका था। फिरौती नहीं देने के कारण हिमांशु गैंग ने उसकी गोलियां मार कर हत्या कर दी थी।

मंजीत हत्याकांड में शामिल बदमाशों की रोहतक पुलिस तलाश कर रही थी रोहतक पुलिस की सीआईए को इन बदमाशो की सूचना जींद रोड के पास मिली थी। CIA एक और STF ने दो बदमाश बाइक पर सवार को रुकने और सरेंडर को बोला तो पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी वहीं  जवाबी पुलिस ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस फायरिंग में दोनों बदमाशों गोली लगी है। जिन्हें रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है।

पुलिस पर की फायिरंग

रोहतक पुलिस डीएसपी रवि खुंडिया हेडक्वार्टर ने बताया कि झज्जर के गांव डिघल निवासी फाइनेंसर मनजीत अहलावत कि पिछले दिनों हत्या की गई थी। मुखबिर ने सीआईए-1को सूचना दी कि रोहतक के जींद बाईपास से निर्माणाधीन गोहाना आउटर बाईपास पर खड़े हैं और किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। सूचना पाकर सीआईए-1की टीम मौके पर पहुंचने लगी तो एसटीएफ की टीम भी सूचना मिलते ही वहां पर पहुंची। दोनों टीमों ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों की घेराबंदी की। घिरने के बाद आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायर किए।

दो बदमाश घायल

इस दौरान बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली, पुलिस की गाड़ी, एक एसआई व दो एएसआई को लगी। बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने के कारण तीनों पुलिसकर्मी सुरक्षित बच गए। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से दोनों बदमाश घायल हो गए। जिन्हें रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया। ठीक होने के बाद आरोपियों से पूछताछ की जाएगी। दो आरोपी हत्या में शामिल थे। दोनों का अपराधिक अधिकार रहा है। साहिल के खिलाफ दो व जसबीर के खिलाफ तीन मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं।

Leave a comment