Haryana News: दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी और जेजेपी पर साधा निशाना, कहा- अब इनके घोटालों की जांच जनता कराएगी

Haryana News: दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी और जेजेपी पर साधा निशाना, कहा- अब इनके घोटालों की जांच जनता कराएगी

Haryana News: हरियाणा के रोहतक में सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने शहर के मॉडल टाउन इलाके में घर-घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस अभियान के तहत व्यापक जनसम्पर्क किया। उन्होंने कहा कि रोहतक में पीने के पानी की समस्या है, बहुत सी कॉलोनियों में सीवर के पानी की सप्लाई की शिकायत आ रही है। ये सरकार मूलभूत सुविधाएं देने तक में असफल साबित हुई है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय रोहतक के चारों तरफ वाटर टैंक बनवाकर पीने के पानी की समस्या को जड़ से समाप्त किया गया था।

उन्होंने कहा कि रोहतक के साथ-साथ पूरे प्रदेशवासी रिकार्ड महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से दुःखी हैं। अमृत योजना के तहत प्रदेश को 2565करोड़ रुपए और रोहतक को करीब 350करोड़ रुपये मिले थे।  यह राशि पेयजल आपूर्ति, सीवरेज सिस्टम, ड्रेनेज और पार्कों के रख रखाव पर खर्च होनी थी, जो घोटाले की भेंट चढ़ गई। इसका काम भी एक साल के अंदर काम पूरा होना था, लेकिन न तो प्रोजेक्ट पूरा हुआ और न ही इतनी बड़ी राशि का पता चला कि आखिर कहां गई। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि अमृत योजना के 350करोड़ रुपये के घोटाले को लेकर रोहतक के मौजूदा बीजेपी सांसद ने आरोप लगाये कि रोहतक के एक पूर्व मंत्री ने घोटाला किया और इसके सबूत भी मिटा दिये।

डबल इंजन सरकार ने प्रदेश को मिलकर लूटने का काम किया- हुड्डा

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सांसद ने घोटाले के तार मुख्यमंत्री कार्यालय तक जुड़े होने की बात भी कही। 5साल तक डबल इंजन सरकार ने प्रदेश को मिलकर लूटने का काम किया। इन सारे घोटालों की जांच अब जनता करायेगी। बीजेपी को भ्रष्टाचार तब दिखता है जब कोई बीजेपी से अलग हो जाता है। बीजेपी और जेजेपी नेता मिलकर घोटाला करने के बाद एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर बच नहीं सकते। उन्होंने सवाल किया कि जेजेपी के लोग 5साल तक जब बीजेपी के साथ मिलकर लूट रहे थे। तब जांच कराने की याद क्यों नहीं आयी।

जल्द ही उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो जायेगी- दीपेंद्र हुड्डा  

वहीं दीपेंद्र हुडा ने कांग्रेस की लिस्ट में हो रही देरी और बीजेपी नेताओं द्वारा दिए जा रहे बयानों को लेकर भी कहा कि मैंने पहले कहा था कि सही समय पर कांग्रेस की लिस्ट आएगी। कांग्रेस पार्टी ने सभी परिक्रिया पूरी कर ली है जल्द ही उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो जायेगी। वहीं बीजेपी के पूर्व सीएम मनोहर लाल द्वारा कांग्रेस की लिस्ट जारी नही होने पर कहा है की ऐसा लगता है कि हम वन साइड कुश्ती खेल रहे हमे मजा नही आ रहा है।

Leave a comment