Haryana News: लोकसभा चुनाव को लेकर हुड्डा का बड़ा दावा, कहा- कांग्रेस दस की 10 सीट जीतेगी

Haryana News: लोकसभा चुनाव को लेकर हुड्डा का बड़ा दावा, कहा- कांग्रेस दस की 10 सीट जीतेगी

Rohtak News: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनाव संहिता लग चुकी है। सभी पार्टियां अपनी अपनी रणनीति के तहत चुनाव जीतने को लेकर योजना बना रही है। हरियाणा में बीजेपी ने दस में छह उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है मगर अभी तक कांग्रेस ने एक भी सीट के उम्मदीवार की घोषणा नहीं की है। देश में चुनाव आचार संहिता लगने और कांग्रेस पार्टी की हरियाणा में क्या रणनीति है उसको लेकर कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा चुनाव आचार संहिता लागू होने और कांग्रेस के उम्मीदवारों को लेकर बड़ा बयान दिया है।

भूपेंद्र सिंह हुडा ने कहा कि चुनाव आचार संहिता लग गई है। कांग्रेस पार्टी की पूरी तैयारी है। कांग्रेस दस की दस सीट जीतेंगी। जिसमें एक आप पार्टी चुनाव लड़ रही है और नौ कांग्रेस पार्टी चुनाव लडेगी। कांग्रेस पार्टी लोगों तक इस सरकार के विफलता को लेकर जायेगी। पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा को लेकर कहा कि पार्टी की परिक्रियां के तहत नामों की घोषणा होगी। पहले स्क्रीनिंग कमेटी नाम तय करेगी। उसके बाद ऊपर से नाम तय होंगे

भाजपा पर कसा तंज

हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस मंहगाई,बेरोजगारी अराजकता अपराध के मुद्दो को लेकर जनता के बीच जाएगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी द्वारा अब तक रोहतक लोकसभा सीट से नाम तय नहीं क्यों कर पा रही इस पर बोले यह उनकी पार्टी का मसला है वह तय करेगी।

Leave a comment