HARYANA NEWS: रोहतक में ब्यूटी पार्लर संचालिका की गला रेत कर हत्या, सगे भाई पर लगा हत्या का आरोप

HARYANA NEWS: रोहतक में ब्यूटी पार्लर संचालिका की गला रेत कर हत्या, सगे भाई पर लगा हत्या का आरोप

Rohtak Murder: हरियाणा के रोहतक में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक ब्यूटी पार्लर संचालिका की उसके ही सगे भाई ने गला रेतकर हत्या कर दी।घटना के वक्त महिला अपने पार्लर में काम कर रही थी। अचानक हुए इस हमले से इलाके में सनसनी फैल गई।

जानकारी के मुताबिक, दोनों भाई-बहन के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी। बहस इतनी बढ़ गई कि आरोपी ने गुस्से में आकर तेजधार हथियार से बहन पर हमला कर दिया। उसने महिला का गला काट दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।वारदात के समय पार्लर में काम करने वाली एक अन्य युवती बीच-बचाव के लिए आगे आई लेकिन आरोपी ने उस पर भी हमला कर दिया। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गई. आसपास के लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

यह पूरी घटना रोहतक के माता दरवाजा चौक के पास स्थित एक ब्यूटी पार्लर में हुई है। मृतक महिला की पहचान कबीर कॉलोनी निवासी माया के रूप में हुई है। उसकी उम्र करीब 30 से 32 साल बताई जा रही है। माया इसी पार्लर के जरिए अपनी रोजी-रोटी चला रही थी।चार महीने पहले ही उसके पति से तलाक हुआ था। वह अकेली रेंट पर रहती थी और माता दरवाजा पर ब्यूटी पार्लर की दुकान चला रही थी।

तलाकशुदा थी महिला

पुलिस जांच में सामने आया है कि माया की शादी हो चुकी थी, लेकिन बाद में उसका तलाक हो गया था। इसके बाद वह ब्यूटी पार्लर चलाकर अपना जीवन जी रही थी। भाई से उसका विवाद किस कारण हुआ, यह फिलहाल साफ नहीं हो पाया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी भाई को हिरासत में ले लिया है। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। घटनास्थल से अहम सबूत जुटाए गए हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पीजीआई भेज दिया गया है।

महिला के भाई ने ही की हत्या

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब 10:30 बजे हत्या की सूचना मिली थी। शुरुआती जांच में सामने आया है कि महिला की हत्या उसके सगे भाई ने ही की है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है और हत्या में इस्तेमाल हथियार की तलाश जारी है। फिलहाल पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर भाई ने इतना खौफनाक कदम क्यों उठाया। पूछताछ और सबूतों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने कहा कि हमे इस हत्या की सूचना 11 बजे के पास मिली थी यह यह घटना सुबह साढ़े दस बजे की है। अभी मौके पर आए है आरोपी को हिरासत में ले लिया है।पूछताछ के बाद ही हत्या का कारण पता चलेगा।

Leave a comment