
HARYANA NEWS: हरियाणा के रोहतक में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 29 बांग्लादेशी को हिरासत में ले लिया है। इनमें महिला-पुरूष समेत बच्चे भी शामिल हैं। यह सभी लोग ईट भट्टों में काम कर रहे थे। फिलहाल, पुलिस ने इन्हें हिरासत में ले लिया है। साथ ही इन सभी लोगों की जांच की जा रही है।
पुलिस ने ईंट भट्ठों पर काम कर रहे इन लोगों की जांच की तो उनके पास कोई भी ऐसा दस्तावेज नहीं मिला जिससे भारतीय होने की पहचान हो सके। सभी 29बांग्लादेशी और रोहतक जिले के एक ईंट भट्टे पर काम कर रहे थे। पुलिस ने पहले भी रोहतक जिले से बांग्लादेशी पकड़े है। कल रोहतक कटेसरा गांव के ईंट भट्ठे से इन्हें पकड़ा है। पुलिस ने सूचना पाकर सभी को मौके से हिरासत में दिया और सभी के दस्तावेज चेक करने के बाद उन्हें शेल्टर होम में रोहतक भेज दिया गया। आगामी कार्रवाई होने के बाद इन्हें बांग्लादेश वापस भेजा जाएगा।
22 साल पहले भारत आया था नूर इस्लाम
बांग्लादेश निवासी नूर इस्लाम ने बताया कि करीब 22 वर्ष पहले वह बाला घाट पश्चिम बंगाल बार्डर से रात के अंधेरे में भारत की सीमा में घुसा था। इसके लिए उसने एजेंट को 15 हजार रुपये दिए थे। इसके बाद वह गाजियाबाद, सोनीपत, नोएडा भट्ठों पर मजदूरी करने पहुंचा। पत्नी हुन्नरा बेगम को भी वह साथ ले आया। यहां इनके तीन बच्चे हुए। एक लड़की बंगलादेश में ही रहती है।
Leave a comment