
Rewari News: हरियाणा के रेवाड़ी से एक लुटेरी दुल्हन सुहागरात के अगले ही दिन आभूषण और कैश लेकर फरार हो गई। शादी के लिए बिचौलिए ने पीड़ित से 2लाख रुपए लिए थे। अब दुल्हे ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगा रहा है।
पुलिस को दी गई शिकायत में रेवाड़ी के बावल में खंडोडा गांव निवासी दुल्हे जलदीप ने बताया कि बहरोड़ के बालपुर गांव निवासी राजबीर से पिता की मुलाकात हुई थी। राजबीर ने शादी करवाने के लिए यूपी के सोहले नामक युवक से मिलवाया। सोहले के बारे में बताया कि वह कई शादियां करवा चुका है। पिता को भी सोहले ने कहा कि तेरे बेटे की शादी अच्छी जगह शादी करवा देगा।यूपी निवासी सोहले मई माह में पिता को अपने गांव लेकर गया, जहां पर उसने कई रिश्ते दिखाए। 25मई को पूजा के साथ रिश्ता पक्का कर दिया। बिचौले सोहले व लड़की के परिजनों ने 2लाख रुपए मांगे थे। उस समय 50हजार रुपए कैश दे दिए। बाकी के पैसे शादी के समय देने की बात कही।
3जून को परिवार किराए की गाड़ी लेकर उत्तरप्रदेश के अंबेडकरनगर जिले के पाती गांव पहुंचे, जहां लड़की के परिजनों ने शादी के सामान की लिस्ट बनाकर दी। जिसमें साढे 8हजार रुपए के कपड़े, 21हजार की ज्वैलरी लेकर आए। 4जून को वहीं पर हिंदु रीति रिवाज से शादी हुई। शादी के बाद बिचौले सोहले ने 1लाख रुपए नकद व 50हजार रुपए अकाउंट में लिए। रात के समय दुल्हन पूजा पति के साथ कमरे में चली गई। सुबह देखा तो पूजा गायब मिली। आसपास तलाश की, कोई सूचना नहीं मिली। घर आकर देखा तो आभूषण व 20हजार कैश भी चोरी मिला। पहले तो परिवार अपने स्तर पर तलाश करता रहा, बिचौलिया के पास भी गया, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ तो अब पुलिस को शिकायत दी है।
तलाश में जुटी पुलिस
जांच अधिकारी केमुताबिक पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। दुल्हन और आरोपी बिचौलिए की तलाश की जा रही है। पीड़ित के बताए पते पर भी पुलिस छापेमारी करेगी।
Leave a comment