
Rewari News: हरियाणा के रेवाडी में बिजली बिल से जुड़ा हुआ है, जहां बिजली निगम ने एक व्यक्ति का 78 लाख रूपए का बिल भेज दिया। जैसे ही मकान मालिक ने यह बिल देखा तो वह घबरा गया। साथ ही उसके होश उड़ गए।
ख़बरों के मुताबिक रेवाड़ी के बावल की बाल्मीकि बस्ती निवासी दीपक के परिवार में 6 सदस्य हैं और घर में चार कमरे हैं। दीपक का पिछला बिजली बिल 60 हजार रुपए का आया था। दीपक ने बिजली दफ्तर जाकर बिल की शिकायत भी की थी, लेकिन अधिकारियों ने सही बताते हुए कहा कि यह तो भरना ही होगा। दीपक ने लोन लेकर यह बिल भर दिया, लेकिन इस बार आये बिल ने दीपक के होश उड़ा दिये। 78 लाख 74000 का बिल देख पूरा परिवार घबरा गया। दीपक ने यह बिजली दफ्तर जाकर बिल चेक भी कराया, लेकिन 78 लाख 74000 ही बिल बताया गया।
बिजली विभाग ने कार्रवाई का दिया आदेश
इसे लेकर जब बिजली निगम के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने इसे ठीक करने के लिए लिपिकीय गलती बताई। उन्होंने कहा कि इस बिल के बारे में उन्हें जानकरी मिल गई है, जिसे जल्द ठीक करा दिया जाएगा।
Leave a comment