Rewari Murder: पिता ने 10 वर्षीय बेटी को उतारा मौत के घाट, मां और पत्नी पर भी किया हथोड़े से वार

Rewari Murder: पिता ने 10 वर्षीय बेटी को उतारा मौत के घाट, मां और पत्नी पर भी किया हथोड़े से वार

Rewari Murder: हरियाणा के रेवाड़ी में पिता ने 10 वर्षीय बेटी की चाकू गोदकर हत्या कर दी। मां और पत्नी के सिर में हथोड़े मार दिया, दोनों घायल गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों घायलों को गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना रेवाड़ी के मयूर विहार की बताई जा रही है। घटना का कारण घरेलू कलह को बताया जा रहा है। पूरा परिवार राजस्थान के उड़िया कला का रहने वाला है। किसी बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हुई।  पुलिस अधिकारी मनीष कुमार के मुताबिक, हमें सूचना मिली थी कि एक पिता ने अपनी बेटी की हत्या कर दी और मां और पत्नी पर हथोड़े से हमला कर दिया। पड़ोसी ने बेटी को पहले ही अस्पताल में भर्ती करा दिया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हमारी टीम ने मां और पत्नी को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां उनका इलाज चल रहा है। हमने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a comment