
Ratia murder:हरियाणा के रतिया के गांव हम्जापुर में एक दिल दहला देने वाला मामला आया सामने है। जहां सिरसा जेल में एनडीपीएस एक्ट में 12 साल की सजा काट रहे रतिया के गांव हमजापुर के एक युवक 35 दिन की पैरोल पर घर आया। घर पर घरेलू झगड़े के दौरान अपनी भाभी को कससी मारकर मारकर घायल कर दिया और खुद जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर देर रात रतिया के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। जहां आज मृतक का पोस्टमार्टम होगा
इस बारे में जानकारी देते हुए रतिया सिटी थाना के एसएचओ रणजीत सिंह ने बताया कि मृतक एनडीपीएस एक्ट में 12साल की सजा काट रहा था और 35दिन की पेट्रोल पर ग्राम हम्जापुर अपने घर पर आया हुआ था घरेलू झगड़े के दौरान मृतक ने अपनी भाभी को कससी मार दी। जिसे फतेहाबाद के निजी अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया हुआ है और उसके बाद खुद जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली एसएचओ में बताया कि मृतक मानसिक तौर पर परेशान बताया जा रहा है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Leave a comment