Mausam Update: बस कुछ घंटों का इंतजार, हरियाणा में जमकर बरसेंगे बादल, जानें कैसे रहेगा अपके राज्य का हाल

Mausam Update: बस कुछ घंटों का इंतजार, हरियाणा में जमकर बरसेंगे बादल, जानें कैसे रहेगा अपके राज्य का हाल

Haryana Rain Alert: साल 2025 में देश में मानसून शानदार रहा। मौसम विभाग ने इस बार अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं, इस बार देश की जनता को जबर दस्त ठंड और कोहरे का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही शीतलहर ने लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। इसी बीच मौसम विभाग ने हरियाणा के कई इलाकों के लिए अगले 3 दिनों तक बारिश समेत खराब मौसम का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान शीतलहर भी चलने की संभावना जताई गई है।

मौसम के मुताबिक, हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 16 जनवरी तक खुश्क रहने की संभावना है। इस दौरान उत्तर पश्चिम शीत हवाएं चलने से रात्रि तापमान में हल्की गिरावट आने और दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान दक्षिण व पश्चिमी हरियाणा के जिलों में कहीं कहीं पाला पड़ने की भी संभावना है। इस दौरान राज्य में ज्यादातर स्थानों पर अलसुबह व देर रात्रि को हल्की से मध्यम धुंध आने की संभावना है।हरियाणा में दो पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 16 जनवरी और 19 जनवरी को रात में मौसम में बदलाव होने की संभावना जताई गई है। जिससे 17 और 18 जनवरी को बादल छाए रहेंगे और एक-दो स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी होने की संभावना है। परंतु 19 जनवरी के बाद राज्य के ज्यादातर स्थानों पर बारिश की संभावना बन रही है।

इन इलाकों होगी बारिश

मौसम विभाग ने 13, 14 और 15 जनवरी को तमिलनाडु, कर्नाटक, पुडुचेरी, रायलसीमा, माहे, यनम, कराईकल, लक्षद्वीप और अंडमान-निकोबार में भारी बारिश का अलर्ट (Heavy rain alert in Andaman and Nicobar) जारी किया है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश (Himachal Pardesh), मध्य महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख (ladakh) में भी इन तीन दिनों में जमकर बारिश होने की संभावना है, साथ ही हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बर्फबारी का अलर्ट भी जारी किया गया है।

 

Leave a comment