Haryana News: दो व्यक्तियों की संदिग्ध हालात में मौत, जांच में जुटी पुलिस

Haryana News: दो व्यक्तियों की संदिग्ध हालात में मौत, जांच में जुटी पुलिस

Haryana News: हरियाणा के बराड़ा जिले के चहल माजरा में बोरवेल करते समय दो व्यक्तियों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। यह हादसा बोरवेल करते समय हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है।मृतकों की पहचान जसबीर सिंह और राजिंदर सिंह के रूप मे हुई। दोनों बिलासपुर के गांव मलिकपुर के रहने वाले थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुटी गई है।  

जांच अधिकारी बलदेव सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि जहां बोरवेल का काम किया जा रहा था, वहां से हाईटेंशन तार गुजर रही हैं।माना जा रहा है कि शायद जब यह दोनों बोरवेल के लिए पाइप लगा रहे थे और पाइप ऊपर गया होगा तो हो सकता है पाइप में हाईटेंशन तार से करंट आ गया और जिससे उनकी मौत हो गई। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हकीकत पता चलेगी।

गांव में पसरा मातम

गांव के सरपंच जसविन्द्र सिंह मुताबिक, राजेन्द्र कुमार कई वर्षों से बोरवेल का काम करता था। उसके दो बेटे हैं, जिनमें एक सेना से रिटायर होकर हरियाणा पुलिस में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जबकि दूसरे बेटे दीप ने गांव में ही पेट्रोल पंप खोल रखा है। वहीं, जसबीर सिंह अभी अविवाहित था। सरपंच ने बताया कि गांव के दो लोगों की एक साथ हुई अचानक मौत से गांव में शोक का माहौल है और गांव में मातम पसरा हुआ है।

Leave a comment