HARYANA NEWS: सोनीपत में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ के बाद खुला चौंका देने वाला राज

HARYANA NEWS: सोनीपत में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ के बाद खुला चौंका देने वाला राज

SONIPAT NEWS: हरियाणा के सोनीपत में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। एनकाउंटर में पुलिस ने एक-एक लाख के दो बदमाशों को ढेर कर दिया। घायल अवस्था में बदमाशों को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवा दिया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक, सोनीपत के गांव मल्ला माजरा में 8 जनवरी को हुई डकैती और हत्या की वारदात के मामलें पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने तीन लोगों से पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की संभावना जताई है। पुलिस जब संदिग्धों को पकड़ने के लिए जाल बिछा रही थी, तो शेखर और शफीक जैसे ही पहुंचें, उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लगी और उन्हें गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती किया गया। शाहनवाज नामक तीसरे आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। बाकी तीन आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं, जिन्हें जल्द पकड़ा जाएगा।

8 जनवरी को लूट और हत्या की वारदात को दिया था अंजाम

आपको बता दें कि 8 जनवरी को सोनीपत के गांव मल्हा माजराके एक मकान में रात को छह युवक घुसे और वहां रखेकीमती सामानउठाने लगे। घर वाले जागे तो विरोध शुरू हुआ।विरोध पर बदमाशों नेमां पर मारपीट की, और बेटेसाहिलपर कईचाकू वारकिए। बाद में साहिल अस्पताल में इलाज के दौरानदाम तोड़ गया।

 

Leave a comment