HARYANA NEWS: पानीपत में अवैध शराब बिक्री का विरोध बना मौत की वजह, ठेकेदार की चाकू से हत्या, आरोपी हुए फरार

HARYANA NEWS: पानीपत में अवैध शराब बिक्री का विरोध बना मौत की वजह, ठेकेदार की चाकू से हत्या, आरोपी हुए फरार

HARYANA NEWS: हरियाणा के पानीपत में पुराने औद्योगिक थाना क्षेत्र की हरिनगर कच्चा कैंप कॉलोनी में रविवार देर रात शराब ठेकेदार की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि ठेकेदार ने इलाके में अवैध शराब बिक्री का विरोध किया था, जिसके चलते विवाद इतना बढ़ गया कि जानलेवा हमला हो गया। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर आरोपियों की तलाश में चार टीमें तैनात कर दी हैं।

मृतक चरणजीत के साले ने बताया कि हम सब मिलकर ठेका चलाते हैं। हमारा ठेका सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। लेकिन इसी इलाके में सचिन राणा और मोंटी राणा नाम के दो भाई अवैध शराब बेचते थे। कई बार मना किया, यहां तक कि बच्चों से भी दारू बिकवा रहे थे। कल रात जब चन्नी (चरणजीत) ने देखा कि वे फिर शराब ले जा रहे हैं, तो उसने टोका। उसी बात पर दोनों भाइयों ने चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद दोनों मौके से फरार हो गए।परिजनों ने पुलिस से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और न्याय की मांग की है।

जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी- पुलिस

डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश वत्स ने बताया किबीती रात थाना ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया के कच्चा कांवड़ी फाटक के पास यह वारदात हुई। ठेकेदार चरणजीत ने अवैध शराब ले जाते हुए मोंटी राणा और सचिन राणा को रोका, जिस पर विवाद हुआ और दोनों भाइयों ने चाकू से हमला कर दिया। चरणजीत की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। एफआईआर दर्ज कर ली गई है, शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीआईए की टीमें लगी हैं। जल्द ही दोनों को पकड़ लिया जाएगा।

 

Leave a comment