
Panipat Road Accident: हरियाणा के पानीपत जिले के गांव आसन में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां हादसे में युवक का की गर्दन धड़ से अलग हो गई जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पानीपत के सिविल अस्पताल में रखवाया।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा करीब 10 बजे हुआ। बारिश के चलते युवक की बाइक फिसल गई तभी पीछे से आ रही गाड़ी की टक्कर लगने से गर्दन धड़ से अलग हो गई। युवक की पहचान आशीष वासी मतलौडा मुंशी राम कॉलोनी के रूप में हुई है। आशीष मतलौडा अनाज मंडी में 78 नंबर दुकान पर नौकरी करता था। मृतक शादीशुदा है। उसके माता पिता मतलौडा में ढाबा चलाते हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर परिजन भी मौके पर पहुंचे। परिजनों ने भी डेडबॉडी की पहचान की। पुलिस ने मौके पर सभी आवश्यक कार्रवाई करने के बाद शव को एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल भिजवाया।
जांच में जुटी पुलिस
डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि यहां रास्ते में गांव आसन कला के पास गुज्जर धर्म कांटा के नजदीक एक बिजली का तार टूटा हुआ था। यहां एक राजस्थान नंबर का कैंटर आया और उसकी आशीष की बाइक के साथ टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही आशीष बाइक से गिरकर बिजली की तारों पर जा गिरा। जिससे उसकी गर्दन कट कर धड़ से अलग हो गई। उसके परिवार को बयान दर्ज करके पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की जा रही है और सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। और हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है जल्द ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Leave a comment