
Panchkula News: हरियाणा के पंचकूला में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 4 नए प्रोजैक्टस का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ है। ट्रिपल इंजन की सरकार तीन गुणा गति से प्रदेश का विकास करने में लगी हुई है।
गेहूं की फसलों में कई जगह हुई आगजनी की घटना पर सीएम ने कहा कि गर्मी की वजह से आग लग जाती है, आम नागरिकों और किसान भाइयों से अपील है तुरंत बुझाने का काम करे इससे सचेत रहे। उन्होंने कहा कि हमने अधिकारियों को कहा था वह मिलकर मंडी के अंदर उठान और गेहूं को ढकने के लिए पल्ली की व्यवस्था करें ताकि किसान को नुकसान ना हो। उन्होंने कहा कि फसल का सीजन भी बहुत छोटा रह गया है। राज्यपाल से हुई मुलाकात पर सीएम सैनी ने कहा कि उनसे से समय समय पर मुलाकात करते रहते है।
वक्फ कानून पर बोले सीएम सैनी
अभिनेता मिथुन चक्रवती के पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन के पर सीएम नायब सैनी ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, लॉ एंड ऑर्डर को चुस्त दुरुस्त करना राज्य सरकार का धर्म है। बेहद दुखद है पश्चिम बंगाल की सरकार राजनीतिक ख्वाइशों को पूरा करना वह भी इस प्रकार से यह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि वक्फ कानून का फायदा मुस्लिम समाज के लोगों को भी होगा। कांग्रेस ने जो गलती की थी भाजपा ने वक्फ कानून में संशोधन करके उसका सुधार किया है।
कांग्रेस लगातार तीसरी बार सत्ता से बाहर है- सैनी
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेताओं पर हो रही कार्रवाई पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले कांग्रेस लगातार तीसरी बार सत्ता से बाहर है। कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण जो भ्रष्टाचार चल रहे थे उसकी ही जांच हो रही है। सीएम ने कहा लिंग अनुपात मामले प्रदेश में कोई चिंताजनक स्थिति नहीं है, सब कुछ दुरुस्त है सरकार पूरी संजीदगी के साथ इसमें काम कर रही है।
Leave a comment