मोदी सरकार के ‘11 साल-संकल्प से सिद्धि तक’ कार्यक्रमों की फीडबैक से भाजपा गदगद, बड़ौली बोले- मोदी सरकार के 11 साल बेमिसाल

मोदी सरकार के ‘11 साल-संकल्प से सिद्धि तक’ कार्यक्रमों की फीडबैक से भाजपा गदगद, बड़ौली बोले- मोदी सरकार के 11 साल बेमिसाल

चंडीगढ़: मोदी सरकार के 11 साल-संकल्प से सिद्धि तक के तहत प्रदेश भर में चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की फीडबैक से भारतीय जनता पार्टी गदगद है। बुधवार को पंचकूला के प्रदेश कार्यालय पंचकमल में हुई समीक्षा बैठक में प्रदेश भर में अब तक हुए कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली इस कार्यक्रम की संयोजक एवं राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा, संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा की मौजूदगी में हर जिले में हुए कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की गई। जिसमें सभी ने संतुष्टि जताई कि मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताने में भाजपा के कार्यकर्ता सफल हो रहे हैं। बैठक में प्रदेश महामंत्री कृष्ण बेदी, प्रदेश महामंत्री डा. अर्चना गुप्ता, प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया, पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर, पूर्व मंत्री सीमा त्रिखा, जवाहर सैनी, नागेंद्र शर्मा, जसबीर दौड़वा, निताशा सिहाग आदि वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

बैठक में मोदी सरकार की 11 साल की उपलब्धियों को लेकर जिला व प्रदेश स्तर पर हुए कार्यक्रमों और कार्यशालाओं का फीडबैक लिया गया। बैठक में मौजूद कार्यक्रमों के संयोजकों ने ग्राउंड लेवल पर हो रही गतिविधियों की जानकारी विस्तार से बैठक में रखी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने नेताओं से लिए फीडबैक पर संतुष्टि जताई और कार्यकर्ताओं की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने आगामी कार्यक्रमों विश्व पर्यावरण दिवस, डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस और संविधान हत्या दिवस को लेकर बैठक में जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए।

मोदी सरकार के 11 साल बेमिसाल रहे हैं- बड़ौली

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि मोदी सरकार के 11 साल बेमिसाल रहे हैं। मोदी सरकार की 11 साल की उपलब्धियों पर हो रहे कार्यक्रमों को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह, ऊर्जा और समर्पण का अद्वितीय वातावरण देखने को मिला, जो संगठन की ताक़त और जनभागीदारी का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि अब 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सभी कार्यकर्ता मंडल स्तर पर लोगों को साथ लेकर योग करें और योग के प्रति जागरुक करें। श्री बड़ौली ने कहा कि 23 जून को डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के मौके पर सभी शक्ति केंद्रों पर कार्यक्रम आयोजित कर डा. मुखर्जी के जीवन और बलिदान के बारे में लोगों को बताएं।

 

Leave a comment