Palwal Crime: पलवल में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Palwal Crime: पलवल में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

HARYANA NEWS: हरियाणा के पलवल जिले के टीकरी ब्राह्मण में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आरोप है कि ससुरालजन ने दहेज के लिए विवाहिता की फांसी का फंदा लगाकर हत्या कर दी। सदर थाना पुलिस ने मामले में मृतका की मां की शिकायत पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

सदर थाना प्रभारी अनिल कुमार के मुताबिक मामले में गांव भिडूकी की रहने वाली सुनीता ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वह पलवल की तुहीराम कालोनी में किराए पर रहती है। उसने अपनी छोटी बेटी हेमलता की शादी 2019 के दिसंबर माह में टीकरी ब्राह्मण के रहने वाले श्यामवीर के साथ की थी। उन्होंने शादी में हैसियत के अनुसार दान दहेज भी दिया था। इसके बावजूद शादी के बाद से ही उसकी बेटी हेमलता को ससुरालजन दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। हेमलता के साथ उसका पति श्यामवीर, ससुर मोहरपाल, जेठ राकेश व प्रमोद, जेठानी संतोष व रेखा लड़ाई झगड़ा करते। ससुरालजन उसकी बेटी से बाइक और नकदी की मांग करते।

जांच में जुटी पुलिस

शिकायतकर्ता के मुताबिक,इसको लेकर उनकी पंचायत भी हुई, लेकिन ससुरालजन अपनी हरकतों से बात नहीं आए। बीती तीन दिसंबर को उसके दामाद श्यामवीर का उसके पास फोन आया और कहा कि हेमलता को यहां से ले जाओ।  वह तुरंत टीकरी ब्राह्मण पहुंची तो हेमलता ने बताया कि उसके साथ ससुरालजन ने मारपीट की है। वह ससुरालजन को समझा बुझाकर वापस आ गई। बीती चार दिसंबर को शाम के करीब छह बजे श्यामवीर का फोन आया कि हेमलता की तबीयत खराब है और वह सरकारी अस्पताल में भर्ती है। वह जिला नागरिक अस्पताल पहुंची, जहां उन्हें पता चला कि उसकी बेटी की दहेज के लिए हत्या कर दी गई है। सदर थाना प्रभारी के मुताबिक मामले में मृतका के पति श्यामवीर, ससुर मोहरपाल, जेठ राकेश व प्रमोद, जेठानी संतोष व रेखा के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजन को सौंप दिया गया है।

 

Leave a comment