Sonipat: 8 दिन में 22 बार घर में लगी आग, साजिश या रहस्य के चक्कर में पूरा गांव परेशान

Sonipat: 8 दिन में 22 बार घर में लगी आग, साजिश या रहस्य के चक्कर में पूरा गांव परेशान

Mysterious House In Sonipat: हरियाणा के सोनीपत के गांव फरमाणा से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुन आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल, इस गांव के किसान हरिकिशन के साथ एक ऐसी घटना घटी, जिसे सुन अब यहां के लोग भी डर रहे है। बताया जा रहा है कि किसान के घर में अचानक आग लग जाती है।  

मिली जानकारी के अनुसार, सबसे पहले घर के लॉकर में रखे आभूषणों में आग लगी थी। इसके बाद से घर में करीब 22 बार आग लग चुकी है। ऐसे में परिजन व ग्रामीण पहरा देने को मजबूर हैं।

22 बार लग चुकी है आग

बता दें, किसान हरिकिशन के घर में 8 दिन पहले आग लगी थी। ये आग उनके अलमारी में लगी। जिसमें उनके गहने रखे थे। इस घटना के बाद से ही आग लगने का सिलसिला शुरु हो गया। इस तरह उनके घर में -अलग स्थानों पर करीब 22 बार आग लग चुकी है। इस आग में कपड़े, फर्नीचर और अन्य सामान जलकर राख हो चुके है। लेकिन सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि आग कैसे लग रही है, इसके कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया।

डरा हुआ हैं पूरा गांव

इस घटना से पीड़ित परिवार बुरी तरह से घबराया और डरा हुआ है। पीड़ित परिवार ने बताया कि उनके पास 8 भैंस हैं, जिनका दूध बेचकर परिवार अपना पालन-पोषण करता हैं। पीड़ित परिवार का कहना है कि इस घटना से गांव के सभी लोग डरे हुए है। जिसकी वजह से कोई भी उनके घर सामान लेने नहीं आता।

पीड़ित परिवार का कहना है कि जब रात को उनके बच्चे सो जाते हैं, तब परिवार के सदस्य के साथ गांव के लोग जागते है और पहरा देते है। लेकिन फिर भी सभी के मन में डर बना हुआ है कि कहीं फिर से आग न लग जाए। कोई इसे अंधविश्वास से जोड़ रहा है तो प्राकृतिक या वैज्ञानिक कारणों से पता लगाने की बात कह रहा है। पीड़ित परिवार ने पुलिस से फॉरेंसिक विशेषज्ञ की टीम बुलाकर जांच करने को कह रहे हैं।  

Leave a comment