'इन चुनावों ने ली मेरी बेटी की जान', हिमानी के भाई-मां ने कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप

'इन चुनावों ने ली मेरी बेटी की जान', हिमानी के भाई-मां ने कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप

Himani Narwal Murder Case: हरियाणा में कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या के बाद से पूरे राज्य में सियासी तेज हो गई है। दरअसल, हिमानी की लाश कल सुबह रोहतक के सांपला कस्बा के एक बस स्टैंड के पास नीले रंग के सूटकेस में मिली। इस घटना के सामने आते ही सांपला थाना पुलिस और एफएसएल टीम ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस की शुरुआती जांच से पता चला कि हिमानी की हत्या गला घोंटकर की गई। जिसके बाद हिमानी की मां सविता रानी और भाई जतिन नरवाल का बयान सामने आया है। उन्होंने इस हत्या का जिम्मेदार कांग्रेस को बताया है।

हिमानी के मां-भाई का कहना है कि हरियाणा के चुनावों ने ही हिमानी को हमसे छीन लिया हैं। उन्होंने सरकार से आरोपी की गिरफ्तारी की मांग भी की हैं। बता दें, हिमानी नरवाल को कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के साथ देखा गया हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन हिमानी की राहुल गांधी, दीपेंद्र हुड्डा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ की कई तस्वीरें वायरल होती हैं।

हिमानी की मां ने क्या कहा? 

हिमानी नरवाल की मां सविता नरवाल ने कहा कि हरियाणा चुनावों और कांग्रेस पार्टी ने ही उनकी बेटी की जान ली है। उनका कहना है कि मेरी बेटी का हत्यारा पार्टी में से ही कोई है। उन्होंने आगे बताया कि वह 11 दिनों तक राहुल गांधी की पदयात्रा में शामिल रही। लेकिन कांग्रेस का कोई नेता पूछने तक नहीं आया। इतना ही नहीं किसी का तक नहीं आया। हिमानी की मां ने आगे कहा कि जब तक उसे न्याय नहीं मिल जाता। तब तक वह अपनी बेटी का अंतिम संस्कार नहीं करेंगी।

उन्होंने बताया कि उनकी बेटी के जाने से हम बहुत डरे हुए हैं। इसलिए मैं अपने बेटे को यहां से BSF कैंप ले गई। उन्होंने आगे बताया कि साल 2011 में मेरे बड़े बेटे की भी हत्या कर दी गई थी। लेकिन उस समय भी हमें न्याय नहीं मिला। हमारी बात किसी ने नहीं सुनी। इसके बाद मेरी बेटी को मुझसे छीन लिया गया। इसलिए, मैं दूसरे बेटे की जान बचाने के लिए यहां से दूर ले गई।

पुलिस की 5 टीमों का गठन

बता दें, पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। इसके लिए उन्होंने पांच टीमों का भी गठन किया हैं। पुलिस हिमानी के घर और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। इसके अलावा हिमानी के सोशल मीडिया अकाउंट की भी जांच की जा रही हैं।

Leave a comment