दोस्ती के बाद ब्लैकमेलिंग फिर किया मर्डर, हिमानी हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी ने किए चौंकाने वाले खुलासे

दोस्ती के बाद ब्लैकमेलिंग फिर किया मर्डर, हिमानी हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी ने किए चौंकाने वाले खुलासे

Himani Narwal Murder Case: हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या मामले में पुलिस ने आज एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान बहादुरगढ़ के रहने वाले 30 वर्षीय सचिन के रूप में हुई है। फिलहाल, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने दावा किया है हिमानी और सचिन दोनों एक दूसरे को काफी समय से जानते थे। उन्होंने ये भी कहा है कि आरोपी अक्सर हिमानी के घर आता-जाता रहता था। 

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया सच

हिमानी नरवाल हत्याकांड में आरोपी को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस की बाहरी जिला पुलिस और  हरियाणा की सांपला पुलिस ने एक संयुक्त रूप से अभियान चलाया। जिसके तहत आरोपी की गिरफ्तारी की गई। वहीं, पुलिस पूछताछ में आरोपी ने दावा किया है कि वह हिमानी को काफी समय से जानता था और उसके साथ रिलेशनशिप में था। लेकिन कुछ समय से वह उसे पैसों के लिए परेशान कर रही थी।

हिमानी सचिन को करती थी ब्लैकमेल

आरोपी सचिन ने पुलिस को बताया कि हिमानी उसे ब्लैकमेल कर रही थी। उसने बताया कि हमारी दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। जिसके बाद हम मिलने लगे। हिमानी मुझे घर भी बुलाती थी। इस दौरान हमारे बीच संबंध बने। लेकिन हिमानी ने उसका एक वीडियो बना लिया। जिसके बाद से वो मुझे ब्लैकमेल करनी लगी। डराने-धमकाने लगी कि अगर मैंने उसे उसकी डिमांड के मुताबिक पैसे नहीं दिए तो वह वो वीडियो वायरल कर देगी।

हत्या के दिन क्या हुआ?

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अभी तक हिमानी को तकरीबन तीन लाख से ज्यादा की रकम दी हैं। आरोपी ने आगे बताया कि हरियाणा में निकाय चुनाव से पहले हिमानी ने उसे मिलने बुलाया था। उस समय भी वह पैसों की डिमांड कर रही थी। आरोपी का कहना है कि उसने हिमानी को बहुत समझाया, लेकिन वह नहीं मनी। इकसे बाद गुस्से में आकर सचिन ने  हिमानी का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद उसने हिमानी का शव सूटकेस में रखा और उसे सांपला बस स्टैंड पर छोड़ दिया।

Leave a comment