अपने बयानों की वजह से फिर फंसे बिट्टू बजरंगी, पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में दर्ज किया केस

अपने बयानों की वजह से फिर फंसे बिट्टू बजरंगी, पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में दर्ज किया केस

Bittu Bajrangi statement: अकसर ही अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाला बिट्टू बजरंगी एक बार फिर से मीडिया की सुर्खियों में आ गया है। इस बार भी वजह उसका एक बयान है जिसे लेकर फिर से विवाद हो गया है। इस बार बिट्टू बजरंगी ने समाजवादी पार्टी के नेता रामजीलाल सुमन को लेकर जो कुछ कहा उसने सभी को हैरान कर दिया है। दरअसल, बिट्टू बजरंगी ने रामजीलाल सुमन की गर्दन काटने वाले को गौ रक्षक बजरंग फोर्स की ओर से उचित इनाम देने की घोषणा की है।

बिट्टू बजरंगी ने ये घोषणा अपने फेसबुक अकाउंट पर की है। लेकिन जैसे ही उनका ये पोस्ट सामने आया, वैसे ही पुलिस हरकत में आई और उसके खिलाफ अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

सपा नेता पर बोले बिट्टू बजरंगी

दरअसल, बिट्टू बजरंगी ने समाजवादी पार्टी के नेता रामजीलाल सुमन को लेकर एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक भड़काऊ बयान वाली वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने कहा 'मैं सभी हिंदू भाइयों से अपील करता हूं जो भी समाजवादी पार्टी के नेता संसद रामजीलाल सुमन की गर्दन कटेगा। उसको गौ रक्षा बजरंग दल फोर्स की ओर से उचित इनाम दिया जाएगा।'

उनका ये पोस्ट तेजी से वायरल होने लगा। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए बिट्टू बजरंगी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया। बता दें, बिट्टू बजरंगी की ये प्रतिक्रिया सपा सांसद के उस बयान के जवाब के तौर पर देखी जा रही है, जिसमें उन्होंने संसद में राणा सांगा को लेकर विवादित बयान दिया था। रामजीलाल सुमन के इस बयान के बाद इस खूब हंगामा भी हुआ था। 

रामनवमी के दिन हिंदू एकता भगवा रैली का आयोजन

बता दें, बिट्टू बजरंगी का बयान ऐसे समय में सामने आया है जब वह एक धार्मिक आयोजन करने जा रहे हैं। दरअसल, हर साल बिट्टू बजरंगी रामनवमी के दिन हिंदू एकता भगवा रैली के नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन करते हैं। रैली शहर के कई हिस्सों से होते हुए गुजरती है। जिसमें काफी संख्या में लोग एकत्रित होते हैं। ऐसे में उनके इस विवादित बयान से शहर की शांति को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

आपको बता दें, यह वो ही बिट्टू बजरंगी है जिसने नूंह में जलाभिषेक के दौरान भड़काऊ भाषणा दिया था। जिसके बाद नूंह में दंगा भड़कने से 6 लोगों की मौत हो गई थी। और कई लोग घायल हो गए थे। अब देखना होगा कि पुलिस बिट्टू बजरंगी के खिलाफ क्या एक्शन लेती है।  

Leave a comment