HARYANA NEWS: नारायणगढ़ में एक छात्र की चाकू मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

HARYANA NEWS: नारायणगढ़ में एक छात्र की चाकू मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Murder in Narayangarhहरियाणा के नारायणगढ़ के गांव का 19वर्षीय बीए में पढने वाले छात्र अमानत की बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या करने के मामले में नारायणगढ़ पुलिस ने चार नामजद सहित अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। बता दें कि घायल गिताश ने बयान पर आरोप लगाया कि वह आर्य स्कूल में वालीबॉल खलते हुए लड़कों के साथ कहासुनी हो गई थी जिसपर उन लडकों ने उनपर चाकू से हमला बोल दिया था। जिसपर दोनों को चाकू लगने पर घायल हो गये थे लेकिन अमानत के दो जगह चाकू लगे थे। दोनों को घायल अवास्था में सिविल अस्पताल गये थे लेकिन उपचार के बाद अमानत को अंबाला रेफर कर दिया था। रात के समय अमानत के घर आने पर उसकी तबीयत ज्यादा बिगडने पर उसे परिजन उसे मुलाना के एमएम कालेज में ले गये जहां उसकी मौत हो गईं। इसपर नारायणगढ़ पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मर्डर का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की शुरू।

कल शाम करीब 5बजे हमें सूचना मिली थी कि दो लडके अमानत और गिताशा को आर्य स्कूल के पास हमला होने पर इनको चोटे आई थी। लेकिन हमें फिर रात के समय एमएम मैडिकल कालेज से सुचना मिली थी कि अमानत की मौत हो गई है। इसपर हमें घायल गिताश ने बताया था कि आर्य स्कूल कें पास इनके साथ लड़ाई हुई थी और एक आरोपी लडके ने इनपर चाकू से हमला किया था। इनका वालीवाल खेलते हुए कहासुनी हुई थी और यह झगडे में बदल गई थी। एक लड़के ने इपर चाकू से हमला किया था अमानत को दो चाकू जगे जबकि गिताशा को एक चाकू लगा था। अभी हमने 5आरोपियों के खिलाफ मर्डर का मामला दर्ज किया है जिसमें आरोपी दिवांग,केसर,परविन्द्र और दो अन्य है। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी।

नारायमगढ़ कॉलेज में पढ़ता था मृतक छात्र

अमानत जो बीएका छात्र था और वह नारायणगढ़ कॉलेज में पढने जाता था। कल वह घर से शादी में जाने के लिये दोस्तों के साथ निकला था। जब वह रात के समय आया तो उस समय उसको चक्कर वगैरा आ रहे थे तो इसे सिविल अस्पताल ले गये। जहां उसे डाक्टरों ने जगह चाकू लगने पर उसे चिंताजनक हालात में अम्बाला रेफर कर दिया था लेकिन उसकी मौत हो गई थी। हमें पता चला की कालेज रोड के पास कही इसका झगड़ा हुआ था। उसका मर्डर किया गया हैं।   

 

Leave a comment